यहाँ आपके लिए 7 ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑरेंज सूट सेट डिजाइंस हैं, जिन्हें पहनकर आप अपने गृहप्रवेश दिन पर सबकी नजरें अपनी ओर खींच लेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑरेंज गोटा पट्टी अनारकली सूट
फ्लोई अनारकली हमेशा ही ग्रेसफुल लुक देती है। ऑरेंज कलर में अनारकली पहनने पर चेहरे का ग्लो और ज्यादा उभर कर आता है। यह लुक गृहप्रवेश की पूजा के लिए एलिगेंट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस वर्क ऑरेंज धोती सूट
अगर आप बहुत हल्का लुक चाहती हैं लेकिन फिर भी स्टाइल में समझौता नहीं करना चाहतीं, तो लेस वर्क ऑरेंज धोती सूट चुनें। ये खासकर डे टाइम गृहप्रवेश के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरी वर्क कुर्ता विद स्कर्ट सेट
ये लुक पारंपरिक भी है और मॉडर्न भी। स्ट्रेट कुर्ता के साथ स्कर्ट एक बहुत स्टाइलिश कॉम्बिनेशन बनाता है। इस पर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी कमाल लगती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बनारसी कलीदार सूट सेट
ऑरेंज शेड में बनारसी कलीदार सूट सेट के साथ गोल्ड शीमर दुपट्टा आपको फेस्टिव और रॉयल वाइब देगा। हल्के गोल्ड ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप से लुक को पूरा करें।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी एंब्रायडर्ड ऑरेंज स्ट्रैट सूट
लाइट हैवी एंब्रायडर्ड ऑरेंज स्ट्रैट सूट आपकी स्किन को तुरंत ग्लोइंग दिखाता है। इस पर एक डार्क शेड दुपट्टा या मिरर वर्क दुपट्टा बहुत स्टनिंग लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन चिकनकारी ऑरेंज-पिंक पटियाला
अगर आप कंट्रास्ट शेड ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा कॉटन चिकनकारी ऑरेंज-पिंक पटियाला चुनें। इस तरह का ऑरेंज सूट भी बेस्ट चॉइस रहेगा। इसमें ग्रेस और एलेगेंस दोनों मिलता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी ऑरेंज शरारा सूट
ऑरेंज शरारा सेट फेस्टिव लुक को बिना ओवरडोन किए बहुत स्टाइलिश बनाता है। आपको सिर्फ थोड़ा कुंदन ज्वेलरी और खुला हेयरस्टाइल चाहिए और लुक तुरंत ग्लैमरस लगने लगेगा।