भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल अपने खेल के साथ अपने स्टाइल को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। आप भी उनकी तरह कूल और कंफर्टेबल ड्रेस पहन कर एकदम स्टाइलिश लग सकती हैं।
Image credits: Instagram@deol.harleen304
Hindi
ब्लू डेनिम विद शर्ट
GenZ गर्ल्स पर इस तरीके का स्ट्रेट कट ब्लू डेनिम बहुत ही कंफर्टेबल लगेगा। इसके साथ आप स्ट्राइप्स वाली ओवर साइज शर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ अंदर एक स्लीवलेस टॉप भी पहनें।
Image credits: Instagram@deol.harleen304
Hindi
स्वेटशर्ट लुक
विंटर मे कंफर्टेबल के साथ कोजी लुक अपनाने के लिए आप जॉगर्स पैंट के साथ एक एल्बो स्लीव शर्ट पहने और इसके साथ क्यूट से प्रिंट वाला स्वेटशर्ट पहन कर एकदम स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram@deol.harleen304
Hindi
डेनिम ऑन डेनिम स्टाइल करें ट्राई
हरलीन जैसे आप डेनिम ऑन डेनिम भी ट्राई कर सकती है। उन्होंने ब्लू कलर की पॉकेट डेनिम के साथ लाइट ब्लू कलर की जैकेट पहनी है। उसके साथ व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप अंदर वियर करें।
Image credits: Instagram@deol.harleen304
Hindi
रिप्ड डेनिम विद शर्ट
यंग गर्ल्स पर लाइट ब्लू रिप्ड डेनिम भी बहुत क्लासी लगेगी। इसके साथ आप पिंक और व्हाइट कलर की स्ट्राइप वाली शर्ट पहन सकती हैं। व्हाइट स्पेगेटी पहने और सनग्लासेस लगाकर लुक पूरा करें।
Image credits: Instagram@deol.harleen304
Hindi
व्हाइट शर्ट लुक करें ट्राई
हरलीन देओल की तरह किसी डे गैदरिंग में आप इस तरीके का व्हाइट डेनिम पहनें। इसके साथ व्हाइट कलर की ओवर साइज शर्ट पहने और पिंक कलर की टोपी लगाकर ट्रेंडी सा लुक पाएं।
Image credits: Instagram@deol.harleen304
Hindi
शॉर्ट्स और लूज टॉप करें वियर
बीच वेकेशन या फ्रेंड्स के साथ पार्टी के दौरान आप ब्लू कलर के शॉर्ट्स पहन सकती हैं। इसके साथ ट्रांसपेरेंट क्रोशिया वर्क किया हुआ टॉप पहने और अंदर ब्लैक कलर का ब्रालेट पहने।