14 नवंबर को हर साल चाचा नेहरु के जन्मदिवस के अवसर पर चिल्ड्रन डे मनाया जाता है। बच्चे इस दिन बैलून और बच्चों का चित्र कलर कर सकते हैं।
अगर बच्चा 8 से 10 साल का है तो सुंदर ड्रॉइंग की मदद से अपनी फीलिंग एक्सप्रेस कर सकता है। पेटिंग में वॉटर कलर का इस्तेमाल करें।
कला का हुनर दिखाने के लिए चिल्ड्रंस डे पर परदे से झांकते हुए बच्चों का चित्र बना सकते हैं। ये दिखने में काफी फैंसी लगेगा।
चाचा नेहरू के जन्मदिवस में बच्चों संग खूबसूरत चित्र देखने लायक है। आप ऐसा चित्र ड्रॉ करके और बच्चे को कलर करने के लिए बोले।
बारिश में खेलते हुए बच्चों का चित्र देखने में काफी अच्छा लग रहा है। ऐसा ड्रॉइंग बच्चे को पहला प्राइज दिलाएगा।
अगर बच्चा 4 से 5 साल का है तो कठिन नहीं बल्कि घर का सिंपल ड्रॉइंग भी बनाया जा सकता है, जो दिखने अच्छा लगेगा।
ससुराल में होगी सबकी बोलती बंद, चुनें बिग बॉस की फरहाना से 6 सूट
7 विंटर मेकअप हैक, ड्राय-डल स्किन को ऐसे बनाएं ग्लोइंग
स्टाइल और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बो, हरलीन देओल के ये 8 लुक्स ट्राई करें
सिंपल लुक को बनाएं जरा हटकर! शादी फंक्शन में पहनें Bhumi Pednekkar सी 7 साड़ी