Remove Odor From Woolen Clothes Without Washing: अब आपको अपने कोट, जैकेट या स्वेटर को धोने की जरूरत नहीं, बस इन नई और नेचुरल 3 टिप्स को अपनाएं और सर्दियों के कपड़े रखें खुशबूदार, ताजे और हमेशा पहनने लायक।

सर्दियां आते ही स्वेटर, जैकेट, शॉल और कोट अलमारी से बाहर निकल आते हैं। लेकिन इन्हें बार-बार धोना न तो आसान होता है और न ही फैब्रिक के लिए सही। खासकर वूलन कपड़ों में पानी लगने से उनकी सॉफ्टनेस और शेप बिगड़ जाती है। ऐसे में अगर आपके विंटर वियर से बदबू आने लगे, चाहे वो पसीने की हो या स्टोरेज की तो उसे बिना धोए भी दूर किया जा सकता है! यहां जानिए 3 आसान, घर पर किए जाने वाले ट्रिक्स, जिनसे आपका कोट या स्वेटर फिर से फ्रेश और क्लीन खुशबू वाला हो जाएगा।

फ्रीजर मेथड बनेगा ओडर मारने का साइंटिफिक तरीका

यह टिप थोड़ी अनोखी है लेकिन बेहद असरदार है। अपने स्वेटर या वूलन टॉप को एक जिप बैग में डालें। उसे फ्रीजर में 3-4 घंटे के लिए रख दें। ठंडक बैक्टीरिया को एक्टिव कर देती है और बदबू खत्म हो जाती है। यह ट्रिक खासतौर पर सिंथेटिक या मिक्स फैब्रिक वियर पर बहुत कारगर है। 

और पढ़ें - भाभी हो जाएंगी Out of Fashion! भाई की शादी के लिए चुनें कंट्रास्ट सलवार सूट

हर्बल टी बैग्स का जादू

अगर कपड़ों में बंद अलमारी या पसीने की गंध है, तो ग्रीन टी या पुदीना टी बैग्स रख दें। जैकेट या शॉल को एक बड़े बैग में डालें। उसके साथ 2–3 ड्राई टी बैग्स डाल दें। कुछ घंटों में बदबू गायब और कपड़े में हर्बल फ्रेशनस आ जाएगी। अलमारी में सूखे टी बैग्स को सैशे की तरह लटकाएं। इससे मच्छर भी नहीं आएंगे।

और पढ़ें - पैरों में चांदी की चमक लगेगी जरा फीकी! पार्टी के लिए चुनें 3 गोल्डन लुक फुटवियर

बेकिंग सोडा और ड्राई ब्रशिंग से हटाएं गंध

बेकिंग सोडा एक नेचुरल डियोडराइज़र है जो किसी भी फैब्रिक से गंध को खींच लेता है। अपने स्वेटर या जैकेट को बेड या टेबल पर सीधा फैलाएं। उस पर हल्का-सा बेकिंग सोडा छिड़क दें। खासकर उन जगहों पर जहां पसीना या बदबू ज्यादा आती है जैसे अंडरआर्म या कॉलर एरिया पर। 30 मिनट तक छोड़ दें ताकि सोडा गंध सोख लें। फिर एक ड्राई ब्रश या क्लीन कपड़े से धीरे-धीरे झाड़ दें। अगर कपड़ा बहुत मोटा है तो आप हैंड वैक्यूम क्लीनर से भी सोडा निकाल सकते हैं। इस ट्रिक से न सिर्फ बदबू गायब होगी बल्कि कपड़े में एक फ्रेश टेक्सचर भी महसूस होगा।