Golden Look Footwear: पार्टी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए अपनी अलमारी में गोल्डन लुक फुटवियर जरूर रखें। फ्लैट सैंडल, मिरर वर्क हील और गोल्डन स्नीकर्स के डिज़ाइंस जानें और साड़ी, सूट या वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखें।

पार्टी वियर के लिए महंगी से महंगी ड्रेस खरीद लें लेकिन अगर आपने सैंडल या फुटवियर सस्ती पहनी हैं, तो यह आपके ओवरऑल लुक को खराब कर देगी। पार्टी लुक एनहेंस करने के लिए अपनी अलमारी में गोल्डन फुटवियर्स जरूर रखें। ऑनलाइन या मार्केट में आपको गोल्डन फुटवियर के एक नहीं बल्कि कई डिजाइंस मिल जाएंगे। ऐसे ही गोल्डन फुटवियर के कुछ खास डिजाइंस के बारे में यहां जानिए।

वूवेन गोल्डन फुटवियर

View post on Instagram

अगर आप पैरों में पायल नहीं पहनना चाहती हैं लेकिन चमक चाहिए, तो मार्केट से आसानी से गोल्डन फुटवियर खरीद सकती हैं। इसमें आपको एक नहीं बल्कि का डिजाइन मिल जाएंगे। सिंपल फ्लैट गोल्डन की सैंडल ₹500 के अंदर मिल जाएंगी। ऐसी सैंडल में वूवेन डिजाइन दिया रहता है, जिससे कि यह फैंसी लगती हैं। आप इन्हें साड़ी के साथ सूट या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकते हैं।

मिरर वर्क हील डिजाइन

View post on Instagram

मोतियों और शीशे से सजी हुई हील वाली सैंडल पार्टी वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसी गोल्डन डिजाइन हील कम हाइट की गर्ल्स के ऊपर खूब जंचेगी। अगर आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, तो उसमें भी ऐसी फुटवियर पहन सकती हैं। हजार रुपये के अंदर ऐसी हील वाली फुटवियर आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

और पढ़ें: व्रती के हाथों को सजाएं सुंदर मेहंदी से, छठ में पूरा होगा 16 श्रृंगार

गोल्डन स्नीकर्स से बनाएं ग्लैमरस लुक

View post on Instagram

आजकल लहंगे या फिर साड़ी के साथ स्नीकर्स पहनने का फैशन खूब चल रहा है। अगर आप तक आपने यह नया फैशन ट्राई नहीं किया है, तो गोल्डन स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं। लहंगे या साड़ी लुक को एनहांस करने के लिए 2000 के अंदर खूबसूरत स्नीकर्स खरीद लें। साड़ी या लहंगे को संभालने में ये स्नीकर्स आरामदायक महसूस कराएंगे।

और पढ़ें: Corset Saree Ideas: दीदी की शादी में लगें डीवा, पहनें कॉर्सेट साड़ियां