Corset Saree Ideas: दीदी की शादी में लगें डीवा, पहनें कॉर्सेट साड़ियां
Other Lifestyle Oct 25 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कॉर्सेट साड़ी लेटेस्ट डिजाइंस
अगर आप भी दीदी या कजिन की शादी में पारंपरिक लुक के साथ मॉडर्न टच चाहती हैं, तो कॉर्सेट साड़ी (Corset Saree) आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस ऑप्शन।
Image credits: .pinterest
Hindi
ब्लैक जॉर्जेट कॉर्सेट साड़ी
ब्लैक आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। दीदी की शादी में संगीत या रिसेप्शन नाइट है, तो ब्लैक जॉर्जेट कॉर्सेट साड़ी पहनें। इसका स्लीक फैब्रिक और फिटेड कॉर्सेट टॉप बॉडी को खूब डीफाइन करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन साटन सिल्क कॉर्सेट साड़ी
प्लेन साटन सिल्क कॉर्सेट साड़ी सबसे परफेक्ट है। यह न केवल रॉयल और वार्म फील देती है बल्कि फोटो में भी शानदार लगती है। हेवी ज्वेलरी और विंग्ड आईलाइनर संग लुक बनेगा वेडिंग शोस्टॉपर।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन कॉर्सेट साड़ी
अगर आपको ग्लिटरी और पार्टी वाइब चाहिए, तो सीक्विन कॉर्सेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। चांदी या रज़ गोल्ड टोन की सीक्विन साड़ी संग स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट ब्लाउज ग्लैमरस लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन ड्रेप कॉर्सेट साड़ी
गोल्डन शेड्स का कॉर्सेट साड़ी लुक शादी के हर फंक्शन के लिए टाइमलेस है। ड्रेप-स्टाइल कॉर्सेट ब्लाउज के साथ क्रीम या शैंपेन गोल्ड साड़ी पहनें, ये आपको ग्रेसफुल और लग्जरियस अपील देगी।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट साड़ी
डे टाइम शादी के लिए हल्के पेस्टल शेड्स जैसे पाउडर ब्लू या मिंट ग्रीन की कॉर्सेट साड़ी चुनें। इसमें थ्रेड वर्क या सीक्विन एम्ब्रॉयडरी हो तो और भी खूबसूरत प्रिंसेस चार्म देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट कॉर्सेट साड़ी
अगर आप स्टाइल को लेकर एक्सपेरिमेंटल हैं, तो नेट साड़ी और बोन-फिटेड कॉर्सेट ब्लाउज का कॉम्बिनेशन पहनें। इस लुक के साथ हाइलाइट मेकअप और स्लिक बन हेयरस्टाइल बेस्ट रहेंगे।