Hindi

एलीट क्लास की दिखेंगी मेमसाहब! सर्दियों में पहनें वेलवेट जैकेट

Hindi

शरारा के साथ पहनें वेलवेट जैकेट

सर्दियों की पार्टी में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप वेलवेट की फैंसी जैकेट खरीद कर रख लें। फ्लोरल डिजाइन जैकेट को वेलवेट शरारा के साथ पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर एंब्रॉयडरी ब्लैक जैकेट

आर अलमारी में बॉर्डर एंब्रॉयडरी जैकेट भी रख सकती हैं। ऐसी जैकेट के कोनों में गोल्डन धागों से डिजाइन क्रिएट की जाती है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन वेलवेट जैकेट

जरी लहंगे के साथ ऐसी जैकेट आसानी से वियर की जा सकती हैं। साथ में हल्की ज्वेलरी पहनना बिल्कुल न भूलें।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्राउन वेलवेट जैकेट

पफ के साथ ही बॉटम में रफल डिजाइन की जैकेट काफी फैंसी लग रही है। पार्टी में वेस्टर्न ड्रेस के साथ ऐसी जैकेट पहन सजा जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क पर्पल जैकेट

जरी वर्क वाली पर्पल जैकेट चाहे वेस्टर्न के साथ ट्राय करें या एथनिक वियर के साथ। आप ऐसे कलर की जैकेट जरूर ट्राय करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बिग बटन वेलवेट जैकेट

बड़े बटन वाली वेलवेट जैकेट के भी क्या ही कहनें। आप आसानी से ऐसी जैकेट को पार्टी या ऑफिस वियर के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: pinterest

Halloween 2025: स्कूल में सबसे अलग दिखेगा बच्चा, 8 हैलोवीन कॉस्ट्यूम में करें रेडी

साड़ी में दिखें स्लिम और ग्रेसफुल, छठ पर पहनें आम्रपाली सी 7 साड़ियां

सिंपल के बजाय अलमारी में रखें 7 Striped Saree, पार्टी में दिखेंगी खिली खिली

देवर की शादी में भाभी दिखाएगी खानदानी ठाठ, पहनें श्लोका अंबानी से 7 ब्लाउज