Hindi

व्रती के हाथों को सजाएं सुंदर मेहंदी से, छठ में पूरा होगा 16 श्रृंगार

Hindi

मोर मेहंदी डिजाइन

मोर मेहंदी डिजाइन जरूर लोग हाथों पर लगाते हैं। आप छठ में सुंदर और पारंपरिक डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो ऐसी मोर मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाथी मेहंदी डिजाइन

हाथी मेंहदी की ये डिजाइन फ्रंट और बैक हैंड में लगा सकते हैं। हाथी को शुभ माना जाता है, ऐसे में छठ के सोलह श्रृंगार में इस तरह के डिजाइन लगाकर पुरा करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड 3डी लोटस मेहंदी

बैकहेंड को दिखाना चाहती हैं, सुंदर तो आप ऐसी प्यारी लोटस स्टाइल में बैकहेंड मेहंदी लगा सकती हैं। ये बनाने में आसान और दिखने में सुंदर है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंटहैंड लोटस मेहंदी

फ्रंट हैंड में आप ऐसी लोटस मेहंदी मिनिमल डिजाइन के साथ लगा सकती हैं। आप चाहें तो कलाई में इस तरह से फ्लावर डिजाइन लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकहैंड लोटस मेहंदी

बैकहेंड में सिंपल सोबर और सरल मेहंदी लगाना है, तो इससे सरल डिजाइन कुछ और नहीं। इसमें कलाई से ऊंगली तक लोटस बनाएं और हाथों को सजाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर मेहंदी डिजाइन

सिंपल, सोबर और आसान मेहंदी की डिजाइन लगाना है, तो इससे सरल और सुंदर डिजाइन कुछ और नहीं। ये बनाने में आसान है और रचाने में बहुत सरल है।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

हाथों में सिंपल सोबर और सरल मेहंदी डिजाइन लगाना है, तो आप इश तरह गोल मेहंदी डिजाइ लगा सकते हैं। हथेली के ऊपर आप ऐसी डिजाइ लगा सकते हैं, या फिर स्किप भी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest

वर्टिकल बालकनी गार्डन के 8 DIY Ideas, घर को बनाएं ग्रीन पैराडाइज

एलीट क्लास की दिखेंगी मेमसाहब! सर्दियों की पार्टी में पहनें 7 वेलवेट जैकेट

Halloween 2025: स्कूल में सबसे अलग दिखेगा बच्चा, 8 हैलोवीन कॉस्ट्यूम में करें रेडी

साड़ी में दिखें स्लिम और ग्रेसफुल, छठ पर पहनें आम्रपाली सी 7 साड़ियां