व्रती के हाथों को सजाएं सुंदर मेहंदी से, छठ में पूरा होगा 16 श्रृंगार
Other Lifestyle Oct 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मोर मेहंदी डिजाइन
मोर मेहंदी डिजाइन जरूर लोग हाथों पर लगाते हैं। आप छठ में सुंदर और पारंपरिक डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो ऐसी मोर मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाथी मेहंदी डिजाइन
हाथी मेंहदी की ये डिजाइन फ्रंट और बैक हैंड में लगा सकते हैं। हाथी को शुभ माना जाता है, ऐसे में छठ के सोलह श्रृंगार में इस तरह के डिजाइन लगाकर पुरा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैक हैंड 3डी लोटस मेहंदी
बैकहेंड को दिखाना चाहती हैं, सुंदर तो आप ऐसी प्यारी लोटस स्टाइल में बैकहेंड मेहंदी लगा सकती हैं। ये बनाने में आसान और दिखने में सुंदर है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रंटहैंड लोटस मेहंदी
फ्रंट हैंड में आप ऐसी लोटस मेहंदी मिनिमल डिजाइन के साथ लगा सकती हैं। आप चाहें तो कलाई में इस तरह से फ्लावर डिजाइन लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैकहैंड लोटस मेहंदी
बैकहेंड में सिंपल सोबर और सरल मेहंदी लगाना है, तो इससे सरल डिजाइन कुछ और नहीं। इसमें कलाई से ऊंगली तक लोटस बनाएं और हाथों को सजाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर मेहंदी डिजाइन
सिंपल, सोबर और आसान मेहंदी की डिजाइन लगाना है, तो इससे सरल और सुंदर डिजाइन कुछ और नहीं। ये बनाने में आसान है और रचाने में बहुत सरल है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन
हाथों में सिंपल सोबर और सरल मेहंदी डिजाइन लगाना है, तो आप इश तरह गोल मेहंदी डिजाइ लगा सकते हैं। हथेली के ऊपर आप ऐसी डिजाइ लगा सकते हैं, या फिर स्किप भी कर सकते हैं।