केमिकल डाई या कलर नहीं बालों को रंगने के लिए भारती सिंह करती है ये काम, इससे आप भी पाएं घने-मुलायम लंबे बाल

Published : Apr 17, 2025, 01:27 PM IST
Bharti-Singh-hair-care-routine

सार

Bharti Singh henna hair pack: भारती सिंह अपने बालों की देखभाल के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं। यह नुस्खा बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाता है। आइए आपको बताते हैं कैसे-

Bharti Singh hair care routine: टीवी की फेमस कॉमेडियन और एंकर भारती सिंह अपने सिंपल लिविंग के लिए जानी जाती हैं। वह कोई भी चीज फैंसी नहीं करती हैं, बल्कि देसी नुस्खे अपनाती हैं। इसलिए ओवरवेट होने के बावजूद भी उनकी स्किन और हेयर हेल्दी नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप भी भारती सिंह का हेयर केयर सीक्रेट जानना चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं कि अपने बालों पर वह कौन सा हेयर पैक (Bharti Singh beauty secrets) लगाती हैं, जिससे उनके बालों को बेहतरीन रंग मिलता है और बाल डीप्ली कंडीशन होते हैं, सिल्की और स्मूद नजर आते हैं।

भारती सिंह का हेयर केयर सीक्रेट (Bharti Singh henna hair pack)

इंस्टाग्राम पर natural_beautywithm नाम से बने पेज पर फेमस कॉमेडियन भारती सिंह का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं। इस वीडियो में वह बता रही हैं कि उन्होंने आज तक अपने बालों को कलर नहीं करवाया है। वह अपने बालों को कंडीशन और कलर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने बताया कि मेहंदी लगाने के लिए लोहे की कढ़ाई में मेहंदी को रात में भिगोकर उसमें चाय पत्ती का पानी, एलोवेरा और अंडे का सफेद भाग डालकर इस रखें और सुबह इसी मेहंदी को अपने बालों पर लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर अपने बालों को धो लें। इससे बालों को बेहतरीन रंग भी मिलता है और बाल डीप कंडीशन भी होते हैं।

 

 

बालों में मेहंदी लगाने के फायदे (Benefits of henna for hair)

  • मेहंदी बालों को मुलायम चमकदार और सिल्की बनाती है। यह गर्मियों में स्कैल्प को ठंडक देती है और नेचुरल कंडीशनर का काम करती है।
  • मेहंदी में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो स्कैल्प की खुजली और डैंड्रफ को कम करने में मदद करती है।
  • अगर आपके बाल भी झड़ते हैं, तो आपको बालों में मेहंदी लगानी चाहिए, क्योंकि यह स्कैल्प को मजबूती देती है। इससे बालों की जड़ मजबूत होती है और बाल झड़ने की समस्या रुकती है।
  • अगर आपके सफेद बाल हैं और आप बालों को केमिकल रंगों से बचाना चाहती हैं, तो आप मेहंदी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह नेचुरल तरीके से बालों को रंगती है और ऑरेंज+ब्राउन टोन देती है।
  • अगर आपकी स्कैल्प ऑयली हैं, तो मेहंदी लगाने से आपकी स्कैल्प का एक्स्ट्रा तेल कम होता है। इससे स्कैल्प साफ और फ्रेश फील होती है।

PREV

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा