कमर का साइज 1 हफ्ते में होगा कम! अपनाएं Bharti Singh का वेट लॉस प्लान
Hindi

कमर का साइज 1 हफ्ते में होगा कम! अपनाएं Bharti Singh का वेट लॉस प्लान

इंटरमिटेंट फास्टिंग
Hindi

इंटरमिटेंट फास्टिंग

भारती ने इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिेए झट से वजन कम किया है। दरअसल इसमें 16 घंटे फास्टिंग और 8 घंटे खाने का नियम होता है, जो वेट लॉस करने में खूब मदद करता है।

Image credits: Social Media
घर का बना खाएं
Hindi

घर का बना खाएं

भारती सिंह जब अपना वजन कम कर रही थीं, तो उन्होंने बाहर के जंक फूड से दूरी बना ली थी। इतने दिन उन्होंने सिर्फ घर का खाना ही खाया था।

Image credits: Social Media
नींद
Hindi

नींद

वेट लॉस के प्रोसेस के दौरान नींद बहुत बड़ा रोल प्ले करती है। ऐसे में भारती ने 8-9 घंटे की अच्छी नींद ली, जिससे उन्हें खूब फायदा मिला।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्सरसाइज

वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज बहुत अहम रोल निभाती है। ऐसे में भारती ने हर रोज सुबह उठकर खूब एक्सरसाइज की। ऐसे में उनका वजन झट से कम हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

स्ट्रेस फ्री रहें

अगर आपको वजन कम करना है, तो आप अपनी लाइफ से स्ट्रेस को दूर कर दें। इससे आपके शरीर में पॉजिटिविटी रहेगी। ऐसे में यह वजन कम करने में मदद देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पानी ज्यादा पिएं

वेट लॉस के दौरान दिनभर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पिएं। इस चीज को भारती ने अपनी डेली रूटीन में फॉलो किया।

Image credits: Social Media

फैटी लिवर के लिए रामबाण इलाज, अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें

डायबिटीज में ये फल खाना हो सकता है जानलेवा! कौन से फल हैं खतरनाक?

पेट की थुलथुल चर्बी जाएगी पिघल, इन 5 सीड्स का करें प्रयोग

सिर्फ डांस नहीं, खुद को Fit रखने के लिए इतने जतन करती हैं धनश्री वर्मा