कमर का साइज 1 हफ्ते में होगा कम! अपनाएं Bharti Singh का वेट लॉस प्लान
Health Feb 28 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इंटरमिटेंट फास्टिंग
भारती ने इंटरमिटेंट फास्टिंग के जरिेए झट से वजन कम किया है। दरअसल इसमें 16 घंटे फास्टिंग और 8 घंटे खाने का नियम होता है, जो वेट लॉस करने में खूब मदद करता है।
Image credits: Social Media
Hindi
घर का बना खाएं
भारती सिंह जब अपना वजन कम कर रही थीं, तो उन्होंने बाहर के जंक फूड से दूरी बना ली थी। इतने दिन उन्होंने सिर्फ घर का खाना ही खाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
नींद
वेट लॉस के प्रोसेस के दौरान नींद बहुत बड़ा रोल प्ले करती है। ऐसे में भारती ने 8-9 घंटे की अच्छी नींद ली, जिससे उन्हें खूब फायदा मिला।
Image credits: Social Media
Hindi
एक्सरसाइज
वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज बहुत अहम रोल निभाती है। ऐसे में भारती ने हर रोज सुबह उठकर खूब एक्सरसाइज की। ऐसे में उनका वजन झट से कम हो गया।
Image credits: Social Media
Hindi
स्ट्रेस फ्री रहें
अगर आपको वजन कम करना है, तो आप अपनी लाइफ से स्ट्रेस को दूर कर दें। इससे आपके शरीर में पॉजिटिविटी रहेगी। ऐसे में यह वजन कम करने में मदद देगा।
Image credits: Social Media
Hindi
पानी ज्यादा पिएं
वेट लॉस के दौरान दिनभर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पिएं। इस चीज को भारती ने अपनी डेली रूटीन में फॉलो किया।