जन्माष्टमी बाद दही हांडी का जोश, इन राज्यों में देखते बनता उत्सव

Janmashtami Dahi Handi celebration 2024: जन्माष्टमी के बाद होने वाली दही हांडी प्रतियोगिता भारत के विभिन्न शहरों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। जानिए वृंदावन, पुणे, गोकुल, सूरत, जयपुर, इंदौर में होने वाली प्रमुख दही हांडी उत्सवों के बारे में।

ट्रैवल डेस्क। 26 अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी (Janmashtami) का पर्व उत्साह से मनाया गयी। जिसके अगले दिन दही हांडी (Dahi Handi 2024) प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। भारत में होने वाले दही हांडी आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक में दही हांडी फोड़ने का अलग जोश रहता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे, देशों के किन जगहों पर दही हांडी प्रतियोगिता बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। यह मथुरा और वृंदावन के अलावा महाराष्ट्र के कई शहरों में विशेष रूप से लोकप्रिय है।

Latest Videos

1) वृंदावन में दही हांडी

वृंदावन में जन्माष्टमी के रंग वाकई देखने लायक होता है। बाल गोपाल के जन्म के अगले दिन, बड़े पैमाने पर दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जहां नंद गोपाल के बाल्यकाल को प्रस्तुत करते हुए बच्चे मटकी फोड़ते हैं।

2) पुणे की दही हांडी

वहीं महाराष्ट्र के पुणे में भी दही हांडी का रंग अपने चरम पर होता है। यहां हर गली-मोहल्ले में प्रतियोगियता आयोजित की जाती है। इसे देखने देश ही नहीं बल्कि विदेशों से पर्यटक आते हैं।

3) गोकुल

नंद गोपाल का जन्म मथुरा में और उनका लालन-पालन वृंदावन में हुआ। इसी कड़ी में मथुरा के पास स्थित गोकुल में दही हांडी की छटा देखते बनती है। यहां जन्माष्टमी के 10 दिन पहले से कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं। ब्रजवासियों में दही हांडी प्रतियोगिता का जोश अलग ही स्तर पर होता है।

4) सूरत, गुजरात

सूरत कपड़ा उद्योग के लिए विश्वभर में अलग पहचान रखता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां जैसी दही हांडी उत्सव काफी अनूठा होता है। पारंपरिक गुजराती रीति-रिवाजों के साथ मनाए जाने वाले दही हांडी उत्सव का अनुभव करने के लिए भारत और विदेश से पर्यटक सूरत आते हैं।

5) खास है जयपुर की दही हांडी

पर्यटकों के बीच राजस्तान एतिहासिक धरहरों और सांस्कृतिक विरासत को लेकर अलग पहचान रखता है। इसी क्रम में जब बात दही हांडी की आती है तो ये मथुरा-वृंदावन को भी पीछे छोड़ देता है। पानी की बौछारों,रंगों के बीच यहां की दही हांडी लोगों में मन में अलग स्थान रखती है।

6) इंदौर की दही हांडी

जब बात स्ट्रीट फूड की आती है तो इंदौर का नाम जरूर लिया जाता है। चाहे इंदौरी पोहा हो या फिर चाट टूरिस्टों को बहुत भाते हैं हालाँकि, क्या आप जानते हैं कि इंदौर में बड़े पैमाने पर दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसे देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ता है।

ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी 2024 : सबसे ऊंची दही हांडी फोड़ने के रिकॉर्ड इस टीम के नाम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'