प्रियंका चोपड़ा से लें इंस्पिरेशन, स्टाइलिश Padded Blouse Design

padded blouse Best for 40 plus Women: पैडेड ब्लाउज डिजाइन आजकल बहुत ट्रेंड में हैं, ये ब्लाउज एक्स्ट्रा सपोर्ट और कंफर्ट देते हैं और साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाते हैं। यहां देखें प्रियंका चोपड़ा के कुछ लेटेस्ट परफेक्ट पैड ब्लाउज डिजाइन।

फैशन डेस्क: हर दिन फैशन बदलता रहता है और इसमें नए-नए एलिमेंट ऐड ऑन हो जाते हैं। बात जब एथनिक फैशन की आती है तो सबसे ज्यादा डिमांड में साड़ी और लहंगा रहते हैं। लेकिन इन दोनों का ही फैशन एक क्लासी ब्लाउज के बिना अधूरा होता है। जी हां, साड़ी हो या लहंगा, लगभग इन सभी के साथ ब्लाउज पहने जाते हैं। तभी तो अब हर महिला नए-नए डिजाइन और पैटर्न के ब्लाउज अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाना पसंद करती है। वैसे इन दिनों पैडेड ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। क्योंकि ये फुल कवरेज देते हैं और परफेक्ट फिटिंग के साथ आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं।

पैडेड ब्लाउज होता क्या है?

Latest Videos

पैडेड ब्लाउज डिजाइन एक ऐसा ब्लाउज होता है जिसमें कपड़े के अंदर पतले पैड्स लगाए जाते हैं। ये पैड्स ना सिर्फ एक्स्ट्रा सपोर्ट और कंफर्ट देते हैं, बल्कि बस्ट साइज को भी परफेक्ट शेप देते हैं। जो महिलाएं बिना ब्रा के ब्लाउज पहनने का ऑप्शन चुनती हैं, उनके द्वारा ये पैटर्न सबसे ज्यादा चुने जाते हैं। यहां देखें प्रियंका चोपड़ा के कुछ लेटेस्ट परफेक्ट पैड ब्लाउज डिजाइन।

भाभी को दिखाएं ननद वाले तेवर! मायके आकर पहनें Raashi Khanna सी 8 साड़ी

बोट नेक पैडेड ब्लाउज

स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप प्रियंका चोपड़ा की तरह ऐसा बोट नेक डिजाइन वाला पैडेड ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे पैटर्न आपकी गर्दन को लंबा दिखाकर हाइट को लंबा दिखाते हैं। साथ ही फुल स्लीव वाले बोट नेक ब्लाउज चौड़े कंधों को भी छुपाने का काम करते हैं। यह डिज़ाइन एलीगेंट और शालीन लुक देता है। इस डिजाइन में पैड्स ब्रेस्ट के ऊपरी हिस्से को सही शेप देते हैं, जिससे ब्लाउज की फिटिंग और भी बेहतर हो जाती है।

ऑफ शोल्डर कुर्ती स्टाइल पैडेड ब्लाउज

कुर्ती स्टाइल ब्लाउज थोड़ा लंबा होता है और इसे कुर्तियों की तरह पहना जा सकता है। यह साड़ी के साथ बहुत ही अनोखा और पारंपरिक लुक देता है। इसमें दिए गए पैड्स से आपको एक्स्ट्रा सपोर्ट मिलता है और इसे पहनना बेहद कंफर्टेबल होता है। इसे बनवाते वर्क ध्यान रखें इसमें पतले पैड्स लगवाएं, जो चेस्ट को अच्छी शेप दें और बल्की ना दिखाएं।

डीप वी-नेक पैडेड ब्लाउज 

हैवी एंब्रायडरी और मिरर वर्क वाले डीप वी-नेक डिजाइन साड़ी या लहंगे के साथ बहुत ही ग्लैमरस लुक देते हैं। यह ब्लाउज स्टाइल खासकर उन लोगों के लिए होता है जो फैशनेबल और बोल्ड लुक चाहती हैं। हमेशा डीप नेक ब्लाउज में पैड्स लगवाएं, ताकि आप इसे पहनने पर भी आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर सकें। क्योंकि इससे आपको कई तरह का सपोर्ट मिलेगा।

8.5Cr शिफॉन साड़ी लुक पर उड़ा दिए, Priyanka Chopra के अरबपति तेवर

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'