भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर स्ट्रेस का कारण ऑफिस, रिश्तों या पैसों को मान लेते हैं, लेकिन एक बड़ी वजह हमारे घर का क्लटर (Clutter) भी है। अनचाही चीजें, भरे हुए ड्रॉअर, बिखरी हुई अलमारियां और जरूरत से ज्यादा सामान हमारे दिमाग पर लगातार दबाव बनाते हैं। रिसर्च भी बताती है कि गंदा और अव्यवस्थित घर मेंटल स्ट्रेस, चिड़चिड़ापन और फोकस की कमी को बढ़ाता है। अगर आप सच में stress-free लाइफ चाहते हैं, तो आज ही डिक्लटरिंग की शुरुआत करना बेहद जरूरी है।