deepika paudukone gold dress: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण एक नए अंदाज में लोगों के सामने आईं। गोल्डन ड्रेस में वो फैशन गोल देती हुई नजर आईं। जिसने भी उनके लुक को देखा देखता रह गया।
Deepika paudukone in Sabyasachi dress: फैशन इंडस्ट्री हर साल अपने आप को अपडेट करती रहती है। अपडेट की इस प्रोसेसस में बॉलीवुड की एक्ट्रेस अहम भूमिका निभाती हैं। वो फैशन डिजाइनर के ड्रेस को इतने कॉन्फिडेंस के साथ पहनती हैं कि लड़कियां उसे खरीदने के लिए मचल उठती हैं। फैशन ट्रेंड(fashion trend) सेट करने में एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है। हाल ही में वो फेमस डिजाइनर सब्यसाची के गोल्डन आउटफिट में नजर आकर इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया।
दीपिका अबू धाबी में आयोजित 2025 फोर्ब्स 30/50 ग्लोबल समिट में शामिल हुईं। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। दुआ (deepika padukone daughter name) की मम्मी ने गोल्डन मिडी-लेंथ ड्रेस पहना था। जिसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने 25वें एनिवर्सरी शो में पेश किया था।
दीपिका ने शीयर सिल्हूट, गोल्डन फ्रिंज मिडी-लेंथ पहना था। हाई नेकलाइन और फ्रंट पर एक्सगरेटेड बो डिटेलिंग ड्रेस में की गई थी। फुल-स्लीव्स विद सिन्च्ड कफ्स ड्रेस में जोड़ा गया था। बॉडी-हगिंग डिजाइन और बैक पर कीहोल डिटेलिंग सब्यसाची ने इस ड्रेस में की थी। इसके साथ रफल्ड हेम जो ड्रेस में ग्रेसफुल टच जोड़ रहा है। इस तरह की ड्रेस आप भी कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं।
दीपिका पादुकोण ने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए ब्लैक लेदर बूट्स पहने, जिनमें स्काई-हाई पेंसिल हील्स थीं। एक्सेसरीज़ के तौर पर उन्होंने कार्टियर के मिक्स्ड मेटल इयररिंग्स और रिंग्स पहन रखी थीं। मेकअप की बात करें तो दीपिका ने गोल्डन आउटफिट के साथ सटल स्मोकी आईज़ और मिनिमल स्मज्ड आईलाइनर लगाया था। इसके साथ फ्लश्ड चीक्स, मस्कारा और ग्लोइंग हाइलाइटर रखा था। फेदरड आईब्रो और मॉव पिंक लिपस्टिक से वो लोगों का चैन चुरा रही थीं। मैसी फ्रेंच नॉट हेयरस्टाइल उन्होंने ऐड किया था।