
डिजाइनर लहंगे, साड़ियों या ब्रांडेड वेस्टर्न ड्रेसेज की तस्वीरें देखकर अक्सर हमारा दिल तो करता है कि बस एक बार पहन लें लेकिन जैसे ही प्राइस टैग में 1 लाख, 2 लाख या उससे भी ज्यादा लिखा दिखता है, तो वहीं दिल टूट जाता है। लेकिन अगर आप दिल्ली में हैं (या दिल्ली जाने का प्लान बना रही हैं), तो खुश हो जाइए! क्योंकि यहां ऐसे 7 जबरदस्त मार्केट हैं जहां आपको Sabyasachi, Manish Malhotra, Gucci, Zara, Dior, Forever New से लेकर डिजाइनर पाकिस्तानी सूट तक सबकी फर्स्ट कॉपी या रेप्लिका मिल जाएगी, वो भी एक्चुअल प्राइज के 80% कम में।
अगर आप Sabyasachi, Rimple & Harpreet या Anita Dongre वाले लहंगे ढूंढ रही हैं, तो चांदनी चौक से बेहतर जगह नहीं हैं। यहां हर डिजाइनर लहंगे का ट्विन वर्जन आपको ₹8,000 से ₹20,000 तक में मिल जाएगा। जिसमें वही डिजाइन, वही दुपट्टा और वही काम होगा। आप इसके लिए किंकरी बाजार, नई सड़क और कतरान मार्केट में कई शॉप्स विजिट कर सकते हैं।
और पढ़ें - टेलर से बनवाएं 4 एथनिक जैकेट, फेस्टिव लुक को दें मॉडर्न टच
अगर आप Zara, H&M, Forever New, Mango या Gucci प्रिंट्स वाली ड्रेसेज पहनना चाहती हैं लेकिन बजट नहीं है, तो करोल बाग आपका डेस्टिनेशन है। यहां फर्स्ट कॉपी बैग, बेल्ट और फुटवियर भी मिल जाते हैं। यहां से आप सीक्विन गाउन, डिजाइनर जंपसूट, प्रिंटेड को-आर्ड सेट, लग्जरी स्लिंग बैग और हील्स की बेहतरीन रेप्लिका ले सकती हैं।
यहां आपको खासतौर पर एक्सपोर्ट सरप्लस डिजाइनर फैब्रिक्स और अनस्टिच्ड ब्राइडल मटीरियल मिलेगा। अगर आप खुद डिजाइनिंग करवाती हैं या टेलर है, तो ये जगह खजाना है।
और पढ़ें - ब्लाउज बैक नेक के 6 डिजाइन, करवाचौथ साड़ी को बना देंगे क्लासिक
बहुत कम लोग जानते हैं कि नेहरू प्लेस में रेडीमेड भी मिलता है! खासतौर पर लेदर जैकेट्स, कोट्स और ब्रांडेड हुडीज की सस्ती फर्स्ट कॉपी यहां मिलती है। आप अपने लिए विंटर कलेक्शन यहां से काफी सस्ते में खरीद सकती हैं।
अगर आपको फैब्रिक खरीदकर टेलर से कस्टमाइज करवाना पसंद है, तो यहां से आपको डिजाइनर नेट, ऑर्गेंजा, वेलवेट, ब्रोकेड और डिजिटल प्रिंट फैब्रिक बहुत ही सस्ते होलसेल रेट में मिल जाएगा।