हाय रे फैशन! मेट्रो में नाच-गाना हुआ पुराना, अब बाल स्ट्रेट करने की है बारी, देखें Video

दिल्ली मेट्रो में फोटो लेना, खाना खाना मना है..इसके अलावा भी कई नियम यहां लागू हैं। लेकिन इसमें सफर करने वाले इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। कभी कोई डांस करता तो कोई गाना गाता दिखाई देता है। अब बाल सूखाती लड़की वायरल हो रही है।

लाइफस्टाइल डेस्क. ज्यादातर लड़कियों का पसंदीदा काम अगर पूछा जाए तो जवाब फैशन होगा। अच्छे कपड़े, मेकअप और बालों को लेकर वो काफी कॉन्सस होती हैं। लेकिन ये सब घर पर वो करती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की वायरल हो रही है जो भीड़ में अपने बालों को स्ट्रेट करती नजर आ रही है। मेट्रो में डांस और गाने के बाद इस तरह का वीडियो वायरल होना वाकई हैरान करने वाली बात है।

दिल्ली मेट्रो में पिछले कुछ दिनों से डीएमआरसी ने सख्ती दिखाई है। रील्स और वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। तमाम सख्ती के बावजूद एक लड़की अपने बालों को संवारती नजर आ रही है। इतना ही नहीं उसका वीडियो भी कोई बना रहा है। है। ब्राउन कलर के क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट पहनी हुई ये लड़की स्ट्रेटनर को चार्जिंग प्वाइंट में लगाती है। फिर अपने बालों को स्ट्रेट करती है। उसे देखकर लगता है कि उसे कोई परवाह नहीं है कि वो कहां पर खड़ी है।

Latest Videos

कहां से लड़कियां लाती हैं इतनी कॉन्फिडेंस

इसी दौरान एक सहयात्री ने उसकी इस एक्टिविटी की रिकॉर्ड कर लिया है। लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर खूब प्रतिक्रिया देख रहे हैं। कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'अब यहीं देखना बाकि रह गया था।'एक ने लिखा,'इसे कहते हैं टाइम मैनेजमेंट।' वहीं एक ने लिखा,'मैंने गंदी शक्ल से अच्छी सूरत में तब्दील होते हुए भी देखा है, पता नहीं इतनी कॉन्फिडेंस कहा से लाती हैं ये।' वहीं एकअन्य ने लिखा,'अब मेट्रो में बिस्तर लगाकर कुछ करना ही बाकि रह गया है।'

 

 

डीएमआरसी के मना करने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग

बता दें कि मेट्रो ने रील्स बनाने वाले और रिविलिंग ड्रेस पहनने वालों लोगों की शिकायत कई बार दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पास गया हैं। कई बार इसे लेकर कार्रवाई भी हुई है। हर जगह होडिंग भी लगे हैं और अनाउंसमेंट भी होता है फोटो और रील्स बनाने को लेकर कि मेट्रो में ये सब नहीं करना है। बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं। 

और पढ़ें:

पावर योगा के लिए बेस्ट है Alia Bhatt से Malaika Arora तक के लुक्स

18 साल की Shivani Tomar को पिता ने दी दर्दनाक मौत, मर्डर कर चंबल नदी में बहा दी लाश

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा