
Denim Blouse: ठंड से बचने के लिए वुलन कपड़ों के अलावा डैनिम जैकेट भी खूब पसंद की जाती है लेकिन समय के साथ ये पुरानी होकर रंग छोड़ देती हैं। अगर आप भी ओल्ड डैनिम फेंकने का मन बना रहे है तो जरा रुक जाइए, आप इससे ब्लाउज सिलवाएं और हजारों का खर्चा बचाएं। हम आपके लिए ऐसी ही कुछ फैंसी डिजाइन लेकर आए हैं, जो साड़ी और जींस दोनों के साथ टीमअप की जा सकती हैं।
फिटेड बॉडी के लिए चोली कट कोर्सेट डेनिम ब्लाउज परफेक्ट है, यो फिगर को उभारने के साथ सेसी बनाती है। इसे लेस-अप डिजाइन के साथ बनाया गया है। आप इसे जिप क्लोजर या फिर बटन क्लोजर के साथ फैंसी लुक दे सकती हैं। आप इसे कॉटन साड़ी के अलावा लैदर पैंट संग वियर करें।
ये भी पढ़ें- Back Blouse Designs: हार्ट शेप से लेकर स्क्वायर कट तक, 7 बैक कट ब्लाउज करें ट्राय
स्टाइल वाला हॉल्टर नेक डेनिम ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देगा। अगर रीवीलिंग लुक में कंफर्टेबल नहीं है, तो दूसरी तस्वीर की तरह इसे स्लीव पैटर्न पर रखते हुए पीछे की ओर Dori Blouse वाला स्टाइल दिया गया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें- अथिया शेट्टी के लग्जरी बैग डिजाइंस, 100 साल तक रहेंगे फैशन में!
पतली स्पेगेटी स्ट्रैप्स पर क्रॉप-टॉप डेनिम ब्लाउज लुक निखार देते हैं। आप लहंगा या स्कर्ट के साथ ब्लाउज सिलवाने की सोच रही है, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुनें। इसे स्वीटाहार्ट नेकलाइन पर रखते हुए प्रिंसेस कट लुक दिया गया है। इसके अलावा, बोल्ड क्लास से हटकर आप Cut Out Blouse चुनें। यहां कॉलर नेक लाइन, पफ्ड स्लीव्स डिटेलिंग चार्म इंहेंस करेगी।
मोटे फैब्रिक वाली डेनिम जैकेट 2 से 5 हजार रुपए के बीच मिल जाएगी। ये टिकाऊ होने के साथ गर्माहट भी कमाल की देती है। आजकल 200-500रु वाली जैकेट भी उपलब्ध है, हालांकि ये जल्द खराब हो जाती हैं।
असल डेनिम का कपड़ा मोटा और भारी होता है। इसमें धागों की हल्की कढ़ाई जाती है, तो हाथ से नोचने के बाद भी नहीं निकलती है। अगर आपकी जैकेट से सिलाई निकल रही है तो नकली हो सकती है।