November Travel: गोवा में बीच से हटकर जानें इन offbeat जगहों के बारे में !

Offbeat Places to Visit in Goa: गोवा में वही घिसी-पिटी जगहों से हटकर कहां जाएं? हमारे offbeat गोवा ट्रैवल गाइड से जानिए कुछ ऐसी जगहें जहां आप कर सकते हैं डॉल्फिन वॉचिंग, साइक्लिंग टूर, और बहुत कुछ। गोवा की खूबसूरती का अनोखा अनुभव करें।

ट्रैवल डेस्क। गुलाबी ठंड की शुरुआत के साथ गोवा में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। अगर आप भी इस सीजन में गोवा जाने की सोच रहे हैं तो इस बार वही घिसीपिटी कुछ जगहों से हटकर गोवा एक्सप्लोर करें। दरअसल, आज हम आपको गोवी की उन 5 ऑफ बीट डेस्टिनेशन्स के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। यहां पर अन्य प्लेस के मुकाबले भीड़ बिल्कुल कम रहती है। इस बार अपनी यात्रा में फेमस पब्स के साथ इन जगहों को जरूर शामिल करें।

Latest Videos

1) गोवा का चोरा बीच

नॉर्थ गोवा पार्टी कल्चर से हटकर लेस क्राउडेड प्लेसस के लिए जाना जाता है। आप इस शांत बीच का दीदार जरूर करें। सफेद रेत और नीला समंदर दीवाना बना लगेगा। यहां पर ठंड में बर्ड सैंक्चुअरी में कई प्रवासी पक्षी आते हैं। जिन्हें देखना बेहद दुर्लभ है। यहां पहुंचने के लिए थोड़ी सी ट्रैकिंग करने पड़ेगी। चोर पर कई हिलटॉप भी स्थित है,जहां से समंदर को निहारा जा सकता है।

2) गोवा में करें साइक्लिंग टूर

गोवा को देश का सबसे छोटा राज्य कहा जाता है हालांकि ये इतना भी छोटा नहीं है। अगर आप गोवा की खूबसूरती को अच्छे से निहारना चाहते हैं तो साइकलिंग करें। यहं पर वेलसाओ-दांदो ब्रिज, और थ्री किंग्स चैपल जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

3) पोंडा स्थित मसाला बागान

इससे इतर अब बागान देखने के लिए आपको केरल या फिर तमिननाडु नहीं जाना पड़ेगा। गोवा में भी आप बागान देख सकते हैं। दरअसल, गोवा स्थित पोंडा में कॉफी, पपीता, केले की कई प्रजातियों के पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे। इसके लिए आपको थोड़ा सा शहर से बाहर जाना होगा। इस दौरान राज्य का स्ट्रीट फूड खाना न भूलें।

3) डेविल्स फिंगर बीच

सिंक्वेरिम बीच के पास बसी यह गुफा गोवा का हिडेन डेस्टिनेशन है। ये लाल रंग की चट्टानों से बना हुआ है जो फिंगर जैसी आकृति में दिखाई देता है। समुद्र की लहरें इस जगह की खूबसूरती की ओर बढ़ाती हैं। आप यहां पर एक निश्चित टाइम फ्रेम पर जा सकते हैं।

4) गोवा का पहला विनायल बार

जापान की लिसनिंग बार संस्कृति से इंस्पायर्ड होकर गोवा में भी अनोखा बार खुला है। जो पंजीम के पास एक पुराने पुर्तगाली बिल्डिंग में स्थित है। ‘फॉर द रिकॉर्ड’ नामक इस बार में म्यूजिक सुनने के साथ-साथ आप अनोखे कॉकटेल्स का आनंद ले सकते हैं, जिनमें फेनी, बीटरूट, अमरनाथ, अदरक जैसे कई बढ़िया इंडियन फ्लेवर शामिल हैं।

5) गोवा में उठाएं डॉल्फिन वॉचिंग का मजा

समंदर में तैरती हुई डॉल्फिन देखने का सपना हर किसी का होता है। अगर आप भी इस नजारों को आंखों से देखना चाहते हैं तो गोवा इसके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं। दरअसल, यहां पर टेरा कांशियस समेत कई ट्रेवल कंपनी हैं जो मैनग्रोव-एस्टुअरी ट्रिप ऑफर करती हैं। यहां पर आप डॉल्फिन देखने के साथ मछुआरों के साथ फिशिंग भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- November Travel: पैसा कम मजा ज्यादा, बस 10 हजार में घूमें भारत ये शहर !

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde