Diwali blackboard decoration 2025: स्कूल के ब्लैकबोर्ड को दिवाली पर दें फेस्टिव लुक। रंग-बिरंगी चॉक से बने दीये, स्टार्स और हैप्पी दिवाली डिजाइन से क्लासरूम को सजाएं। देखें आसान और क्रिएटिव दिवाली ब्लैकबोर्ड डेकोरेशन आइडियाज।
घर के साथ स्कूल में भी दिवाली डेकोरेशन की जाती है। अगर आप भी क्लासरूम में लगे ब्लैक बोर्ड को यूनिक और हैपी दिवली वाला लुक देना चाहते हैं, तो यहां चॉक और बिना इसका इस्तेमाल किए दीपावली डेकोरेशन (Diwali Decoration School) आइडिया, जो सभी को खूब पसंद आएंगे।
26
चॉक से ब्लैक बोर्ड दिवाली डेकोरेशन
दिवाली की सजावट के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो परेशान होने की बजाय आप इस तरह का छोटे-छोटे स्टार्स बनाकर रंग-बिरंगी चॉक से दीया बनाएं और उसमें Happy Diwali लिखें। नीचे कोई कोट या कैप्शन लिखकर डेकोरेशन कंप्लीट कर सकते हैं। अगर थोड़ा डिफरेंट लुक देना चाहते हैं तो ब्लैकबोर्ड के आसपास आर्टिफिशियल फूल ला सकते हैं। ये सजावट को और भी खूबसूरत बना देगा।
36
दिवाली ब्लैकबोर्ड डेकोरेशन आइडियाज
पहले वाली तस्वीर में ज्यादा तामझाम की बजाय किस-क्रॉस डिजाइन डिजाइन में लड़ी लगाते हुए इंग्लिश में हैप्पी दिवाली लिखा है। साइड में बड़ा सा दीया बना है। ये सबसे आसान डेकोरेशन है, जिसे चुना जा सकता है।
अगर आपके पास वक्त है तो दिवाली का चित्रण करते हुए इस तरह की डेकोरेशन की जा सकती है। यहां पर घड़े, दीये और दिवाली का सीन आर्ट के जरिए उकेरा गया है। ये दिखने में अच्छी लेकिन इसे बनाने में वक्त और मेहनत दोनों थोड़ी ज्यादा लगेगी।
46
दिवाली बोर्ड डोकेरशन
चॉक के अलावा क्रॉफ्ट कॉम्बिनेशन के जरिए भी बोर्ड की सजावट की जा सकती है। यहां पर ऊपर कलरफुल पत्तियों और पक्षियों का क्राफ्ट करते हुए बोर्ड पर पिंक-ग्रीन चॉक से कलश-दीया बनाए गए हैं जोकि बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। आप भी इसे ट्राई करें।
56
सिंपल ब्लैक बोर्ड क्राफ्ट डेकोरेशन
अगर आप चॉक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो क्रॉफ्ट का यूज कर ब्लैक बोर्ड को खूबसूरक बना सकते हैं। यहां कलरफुल पेपर से हैप्पी दिवाली लिखते हुए रंग-बिरेंगे दीये बने हैं जो वाकई बहुत प्यारे लग रहे हैं। आप भी ऐसा ही कुछ ट्राई करें।
66
ब्लैक बोर्ड डेकोरेशन फॉर दिवाली
दिवाली डेकोरेशन थोड़ा यूनिक लुक देते हुए आप चार्ट पेपर से ऐसे डिजाइन बना सकते हैं। ये पूरी तरह के क्राफ्ट बेस है। इसे बनाने में वक्त लगेगा लेकिन ब्लैक बोर्ड और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेगा।