घर की स्लाइडिंग विंडो में जमी धूल को इस तरह करें साफ, इस चीज से बन जाएगा काम

Published : Oct 22, 2024, 08:52 AM ISTUpdated : Oct 22, 2024, 08:55 AM IST
how-to-clean-sliding-window-narrow-corners

सार

दिवाली की सफाई में खिड़की-दरवाजों की ट्रैक साफ करना मुश्किल? जानिए वायरल हैक से कैसे मिनटों में चमकाएँ एल्युमिनियम!

लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली की साफ सफाई अब तक आपने भी शुरू कर दी होगी? और घर के छोटे-छोटे कोनों को साफ किया जा रहा होगा, लेकिन घर में जो स्लाइडिंग विंडो या डोर होते हैं उसके नीचे जो नैरो एल्युमिनियम की ट्रैक बना होता है उन्हें साफ करना बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि उनके बीच में धूल मिट्टी और डस्ट जमा हो जाती है। ऐसे में इसे आप कैसे साफ करें और एकदम नया जैसा चमकदार बना सकते हैं? आइए हम आपको बताते हैं एक इजी ट्रिक, जो सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रही है।

कैसे साफ करें एल्यूमीनियम खिड़की दरवाजों की नैरो ट्रैक

इंस्टाग्राम पर safsafaiwala नाम से बने पेज पर क्लीनिंग टिप्स शेयर की गई है। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप एल्युमिनियम की खिड़की और दरवाजों के नीचे बनी एल्युमिनियम की लाइंस के बीच फंसे डस्ट को साफ कर सकते हैं। इसे साफ करने के लिए आपको एक कपड़ा और एक छोटे वाइपर की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले इस कपड़े को एल्युमिनियम के ट्रैक पर रखें, इसके बाद इसमें पतला सा वाइपर फंसाकर इसे साफ कर लें। इससे कोनों में जमी धूल मिट्टी भी इस कपड़े में चिपक जाएगी और एल्यूमीनियम ट्रैक आसानी से साफ हो जाएगा। सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रहा है और 60000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स इस हैक को काफी कारगर भी बता रहे हैं।

 

 

इस तरह साफ करें खिड़की के अन्य हिस्से 

एल्युमिनियम की खिड़की दरवाजों के ट्रैक को साफ करने के बाद इसकी ग्रिल को साफ करने के लिए आप लिक्विड सोप, बेकिंग सोडा और विनेगर का एक सॉल्यूशन बनाकर इसे स्क्रब करते हुए साफ कर लें। वहीं, एल्यूमीनियम खिड़की दरवाजों के बीच में जो कांच लगा होता है उसे साफ करने के लिए कॉलिन या फिर लिक्विड सोप का सॉल्यूशन बनाकर स्प्रे करें और फिर न्यूजपेपर की मदद से इसे साफ कर लें। आप देखेंगे कि इससे आपके एल्युमिनियम के खिड़की दरवाजे एकदम नए जैसे चमक जाएंगे।

और पढ़ें- घर का वास्तु रहेगा एकदम सही, बस दिवाली पर करा लें इन रंगों के पेंट

PREV

Recommended Stories

Trendy Winter Shrug Designs: गर्मी भी… स्टाइल भी, सर्दियों में धूम मचा रहे हैं ये 5 मॉडर्न श्रग डिजाइन
Blouse Design: ग्लिटर+ग्लैम, फेयरवेल पर पहनें उर्फी से ब्लाउज