Diwali Budget Gift Ideas: ₹300 में खरीदें 5 आइटम्स, दिवाली में मिठाई संग अपनों को करें गिफ्ट

Published : Oct 18, 2025, 03:46 PM IST
Diwali Gift Idea

सार

Diwali Gift Idea: दिवाली में मिठाई के साथ-साथ गिफ्ट देने का भी ट्रेंड हैं। अगर आप भी इस बार अपने दोस्तों, पड़ोसी को मिठाई के साथ-साथ गिफ्ट देना चाहते हैं और बजट कम हैं, तो यहां पर हम आपको 5 ऑप्शन दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप 300 के अंदर खरीद सकती हैं।

Gift Ideas Under 300: दिवाली का त्योहार खुशियों, मिठास और अपनेपन का प्रतीक है। इस दिन हम घर को सजाते हैं, स्वादिष्ट पकवान बनाते हैं और अपने प्रियजनों को मिठाइयों व गिफ्ट्स के जरिए प्यार जताते हैं। अगर आपका बजट कम है और फिर भी आप अपनों को कुछ खास देना चाहते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं। यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें आप 300 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं और मिठाई के साथ गिफ्ट देकर अपने रिश्तों में मिठास बढ़ा सकते हैं।

लक्ष्मी गणेश मूर्ती अटैच विद दीपक

दिवाली दीपो का त्योहार है। आप अपने दोस्तों, परिजनों को मिठाई के साथ लक्ष्मी गणेश की मूर्ती से अटैच दीपक गिफ्ट में दे सकते हैं। ये काफी प्यारा लगता है। अमेजन पर 77% के डिस्काउंट के साथ यह प्यारा आइटम 227 रुपए में मिल रहा है।

क्रिस्टल कैंडल स्टैंड 

लिविंग रूम के सेंटर टेबल पर जब आप ये खूबसूरत दो क्रिस्टल कैंडल स्टैंड रखेंगे तो समझ सकते हैं कि कितना प्यारा लगेगा। इस तरह के गिफ्ट जब आप अपने दोस्त को दिवाली पर देंगे तो वो खुश हो जाएंगे। बेहद खूबसूरत दिखने वाले ये कैंडल स्टैंड आपको बहुत ही कम दाम में अमेजन पर मिल रहे हैं। 70 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ आप यहां से यह सेट 301 रुपए में खरीद सकते हैं।

ज्योमेट्रिक मेटल फ्लावर वास

अमेजन पर यह खूबसूरत फ्लावर वास आपको 70 % के डिस्काउंट के साथ 299 रुपए में मिल रहा है। इस तरह के खूबसूरत पीस भी आप दिवाली पर मिठाई के साथ अपने खास मित्र को दे सकते हैं। 

मेटल हाथी 

हाथी को घर में रखना शुभ माना जाता है। आप दिवाली पर इस खूबसूरत सेट को बतौर गिफ्ट अपनों को दे सकते हैं। देखने मेंं लग्जरी हाथी मूर्ती काफी महंगी लग रही होगी, लेकिन इसकी कीमत बहुत ही कम है। अमेजन पर ही इस गिफ्ट आइटम को आप 294 रुपए में खरीद सकते हैं।

और पढ़ें: Dhanteras Shopping Guide: ज्वेलरी से लेकर गाड़ी तक, धनतेरस में खरीददारी करते वक्त ध्यान रखें 4 बात

पीतल की पूजा थाली कामधेनु प्रिटेंड

दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ऐसे में अगर आप गिफ्ट के रूप में पीतल की यह खूबसूरत थाली अपने दोस्तों को देते हैं, तो यह उनके लिए बेहद खास तोहफा साबित होगा। अमेजन पर यह थाली सिर्फ ₹328 में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: Puja Thali Diwali Decor: दिवाली थाली डेकोरेशन के 5 गजब तरीके, सस्ते में पाएं महंगा लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर