Puja Thali Diwali Decor: दिवाली थाली डेकोरेशन के 5 गजब तरीके, सस्ते में पाएं महंगा लुक

Published : Oct 18, 2025, 02:07 PM IST
दिवाली पूजा थाली डेकोरेशन

सार

Thali decoration on diwali diya decoration ideas: दिवाली पूजा थाली डेकोरेशन इस बार आप घर में ही कर सकते हैं। सजाई हुई पूजा थाली और खूबसूरत दीये न सिर्फ दिवाली में माहौल को रौशन करते हैं। इन 5 डेकोरेशन आइडियाज से आप अपनी पूजा थाली को सजा सकती हैं।

दिवाली का त्योहार रोशनी, खुशियों और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन की पूजा में सजाई हुई पूजा थाली और दीयों की खूबसूरत सजावट एक खास महत्व रखती है। अगर आप इस साल दिवाली की थाली को स्टाइलिश, पारंपरिक और आकर्षक तरीके से सजाना चाहती हैं, तो ये 5 आइडिया आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

फूलों से सजाएं दिवाली पूजा थाली

थाली को पहले हल्के रंग के कपड़े या डोरीन पेपर से रैप करें। गेंदा, गुलाब और चमेली के फूलों की पंखुड़ियों से किनारों को घेरें। मिडिल में रोली, चावल, हल्दी और दीया रखें। सजावट के लिए मिनी पर्ल स्ट्रिप या जूट लेस का इस्तेमाल करें। साथ में सुगंधित कॉर्नर में टी-लाइट्स लगाएं और कपूर रखने के लिए छोटा कटोरा रखें।

और पढ़ें - धनतेरस की 15+ शायरी, मैसेज और फोटोज से भेजें शुभकामनाएं

मोती और मिरर वर्क दिवाली थाली डेकोरेशन

सस्ते बजट में आप दिवाली पूजा थाली डेकोरेशन के लिए छोटे मिरर (चौकोर/गोल), मोती की स्ट्रिंग, फैब्रिक ग्लू या डबल साइड टेप लगाएं। थाली के बॉर्डर पर मोतियों की लेस लगाएं। बीच में सर्कल या फ्लावर शेप में मिरर चिपकाएं। मिरर के बीच में छोटा दीया या कलश रखें। यह थाली रोशनी में चमकती है और दीयों का ग्लो कई गुना बढ़ जाता है।

पेंटेड और हैंडक्राफ्ट दिवाली पूजा थाली

पूजा थाली के डेकोर के लिए बेस्ट DIY आइडिया है कि स्टील या मिट्टी की थाली लें। एक्रेलिक या फैब्रिक पेंट से पारंपरिक डिजाइन जैसे मंगल कलश, स्वस्तिक, ऊँ बनाएं। बॉर्डर पर गोल्डन ग्लिटर लाइनिंग करें। छोटे-छोटे स्टोन्स या कुंदन चिपकाएं। आखिर में थाली के चारों ओर 4 या 6 सजाए हुए दीये रखें। चाहें तो दीयों को भी पेंट करके मैचिंग बनाएं।

और पढ़ें -  पेंसिल हील्स हटाएं, दिवाली पार्टी में पहनें 5 कंफर्ट फुटवियर

ड्राय फ्रूट और रंगोली स्टाइल थाली

थाली के बीच में गोल आकार में रंगीन चावल, सूजी या हल्का रंगोली पाउडर बिछाएं। बॉर्डर पर काजू, बादाम और किशमिश को राउंड पैटर्न में रखें। बीच में दीपक और लक्ष्मी-गणेश की मिनी मूर्ति रखें। इस थाली को पूजा के बाद खाने योग्य ड्रायफ्रूट गिफ्ट ट्रे की तरह भी रख सकते हैं।

दीया-कैंडल थीम वाली थाली डेकोर

थाली में ग्लिटर शीट या पेस्टल रंग का कपड़ा बिछाएं। साइड में 6-8 गोल या चौकोर दीये रखें। हर दीये के नीचे कलरफुल पंखुड़ियां या फूल रिंग लगाएं। बीच में फ्रेगरेंस कैंडल या इलेक्ट्रिक दीया रखें। एक्स्ट्रा कॉम्बो में छोटे कटोरों में चावल, सिंदूर, हल्दी और मिठाई भी रखें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच