दिवाली पर हाथ में लगी मेहंदी पपड़ी बनकर निकल रही है, तो इस इजी हैक से मिनटों में साफ करें हिना

क्या आपने भी दिवाली पर अपने हाथों में मेहंदी लगाई थी, लेकिन दिवाली के बाद यह मेहंदी पपड़ी बनकर निकलने लगी है, तो हम आपको बताते हैं इसे हटाने का इंस्टेंट तरीका...

लाइफस्टाइल डेस्क: त्योहारों के दौरान मेहंदी लगाने का विशेष महत्व होता है। खासकर दीपावली पर लोग अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाते हैं, लेकिन इन दिनों केमिकल वाली मेहंदी बहुत जल्दी निकलने लगती है। ऐसे में जब यह मेहंदी पपड़ी बनकर निकलती है, तो हाथ बहुत ड्राई हो जाते हैं और इससे इंफेक्शन का खतरा भी होता है। ऐसे में अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि क्या हम मेहंदी को आसानी से निकाल सकते हैं? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक ऐसा तरीका जिससे आप बहुत आसानी से मिनटों में अपनी मेहंदी को साफ कर सकते हैं।

कोलगेट से करें मेहंदी साफ

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर influencedbyprabhkirat नाम से बने पेज पर मेहंदी को साफ करने का एक हैक शेयर किया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई है और वह बहुत अजीब तरह से निकल रही है। ऐसे में इसे साफ के लिए यह महिला कोलगेट या सेंसोडाइन पेस्ट का इस्तेमाल करती है। इसे मेहंदी के ऊपर लगती है, कुछ देर रखने के बाद जब यह कोलगेट सूख जाता है, तो इसे एक कपड़े की मदद से साफ कर देती है और यह हैक ट्राई करने के बाद मेहंदी पूरी तरह से निकल जाती है।

 

 

वायरल हुआ मेहंदी रिमूवल टिप्स

सोशल मीडिया पर मेहंदी हटाने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कई यूजर्स इसे ट्राई करने की बात भी कह रहे हैं और कुछ कह रहे हैं कि यह तरीका वाकई काम करता है। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि प्याज का रस भी इस तरह से मेहंदी के दाग छुटाने के लिए बहुत कारगर होता है। तो किसी ने इसे सबसे बेस्ट होम रिमेडी बताया और कुछ ने लिखा कि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हमें अभी है। दिवाली के बाद भाई दूज, छठ जैसे कई त्योहार आते हैं और ऐसे में हाथ से निकलती हुई मेहंदी अच्छी नहीं लगती है, इसलिए अगर इसे आप साफ करना चाहते हैं तो यह हैक ट्राई कर सकते हैं।

और पढ़ें- Happy Govardhan puja 2023: अन्नकूट के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश,भगवान कृष्ण देंगे समृद्धि का आशीर्वाद

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!