DIY Holi Colours: केमिकल रंग को Big No... घर पर इस तरह से बनाएं तीन नेचुरल कलर

सार

How to make natural Holi colors at home: होली पर केमिकल वाले रंगों से बचें! घर पर ही बीटरूट, पालक और हल्दी से बनाएं नेचुरल रंग। ये आसान तरीका आपके होली के त्योहार को और भी रंगीन बना देगा।

Homemade Holi Colour: होली का त्योहार आते ही बाजारों में तरह-तरह के रंग मिलने लगते हैं। लेकिन इन रंगों में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन के लिए खतरनाक हो सकते हैं। मार्केट में वैसे तो ऑर्गेनिक कलर भी मिलते हैं लेकिन यह ऑर्गेनिक कलर बहुत महंगे होते हैं और तो और इसमें भी कई बार रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर सस्ते, सुंदर और नेचुरल कलर्स (Ghar par gulal banane ka tarika) बनाना चाहते हैं, तो यह तीन रंग बनाकर रख लें और होली पर सखियों के साथ होली खेलने के लिए इन्हीं रंगों का इस्तेमाल करें।

होली पर बनाएं ऑर्गेनिक कलर (DIY organic Holi gulal)

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर bankebihariji_fanclub नाम से बने पेज पर DIY होली कलर्स का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें तीन अलग-अलग प्रकार के रंग बनाए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, ऐसे में अगर आप भी अपने घर पर कान्हा जी के साथ होली खेलना चाहते हैं या अपने घर वालों, रिश्तेदारों को गुलाल लगाना चाहते हैं, तो यह होममेड कलर बनकर तैयार कर सकते हैं।

 

 

गुलाबी रंग का गुलाल कैसे बनाएं (How to prepare Holi colors without chemicals)

  • अगर आप गुलाबी रंग का गुलाल या रंग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक बीटरूट चाहिए होगा।
  • इस बीटरूट को अच्छे से किस लें।
  • इसे 1 कप पानी में उबाल लें, जब तक कि पूरा रंग ना आ जाए।
  • अब एक कटोरी कॉर्न फ्लोर में बीटरूट का रस डालें।
  • खुशबू के लिए आप गुलाब जल या एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • इसे 1 से 2 घंटे के लिए सूखने दें, इसके बाद इसका पाउडर बनाकर छान कर रख दें।

ग्रीन कलर कैसे बनाएं (Green Holi color using spinach)

  • ऑर्गेनिक ग्रीन कलर बनाने के लिए आप पालक के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पालक के पत्तों को धोकर अच्छी तरह से ब्लांच कर लें।
  • जब पालक का रंग पानी में आ जाए, तो इसे बंद कर दें और एक कटोरी कॉर्न फ्लोर में मिलाकर इसे सूखने दें।
  • आप इसमें गुलाब जल मिलाएं।
  • जब पाउडर अच्छी तरह से सूख जाए तो इसे बारीक कर लें और छलनी से छान लें।

येलो ऑर्गेनिक कलर (DIY yellow Holi gulal with turmeric)

  • होली पर पीला रंग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है।
  • लड्डू गोपाल के साथ होली खेलने के लिए आप हल्दी से रंग बना सकते हैं।
  • इसके लिए एक गिलास पानी में दो चम्मच हल्दी डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें।
  • अब एक कटोरी कॉर्न स्टार्च में हल्दी का पानी छानकर मिला लें।
  • इसमें गुलाब जल या एसेंशियल ऑयल डालें और उसे अच्छी तरह से सूखने दें।
  • जब यह कड़क हो जाए तो उसका पाउडर बनाकर छान लें और इन रंगों का इस्तेमाल होली पर करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक