Silk Sarees की देखभाल के लिए कई टिप्स और ट्रिक्स हैं, जिन्हें हर महिला को फॉलो करना चाहिए। इससे उनकी साड़ी की चमक सालों साल तक बनी रहेगी।
How To Care Silk Saree. साड़ी ट्रेडिशनल आउटफिट है, जिसे हर महिला पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, अब साड़ी पहनने का चलन थोड़ा कम हो गया है। अब महिलाएं साड़ी ज्यादातर तीज-त्योहारों पर ही पहनना पसंद करती हैं। वैसे, महिलाओं की अलमारी में कई वैराइटी की साड़ी होती है, इन्हीं में एक है सिल्क की साड़ी, जिनकी अगर सही से देखभाल की जाए तो इनकी चमक 100 साल तक बनी रहेगी। आपको बता दें कि सिल्क में बनारसी, चंदेरी, कांचीवरम, कश्मीरी सहित कई तरह की साड़ियां आती हैं। आइए, जानते हैं सिल्क की साड़ियों की चमक कैसे बनी रह सकती हैं...
यदि आपके पास अलग-अलग वैराइटी की सिल्क की साड़ी हैं, तो उन्हें अलमारी में बाकी कपड़ों के साथ ना रखें। इस बात का ध्यान रखें कि सिल्क की साड़ी पर सूरज की रोशनी ना पड़े। बता दें कि सनलाइट से साड़ी की चमक हल्की पड़ सकती हैं। इसे हमेशा किसी बॉक्स में स्टोर करके ठंडी जगह पर रखें। स्टोर करते वक्त साड़ी के साथ सूखे नीम के पत्ते, लौंग या सिलिकॉन जेल के पैकेट जरूर रखे। इससे साड़ी को नमी से बचाया जा सकेगा और कीड़े भी नहीं लगेंगे। एक बात का और ध्यान रखे कि सिल्क की साड़ी के साथ भूलकर भी नेफ्थलीन की गोलियां ना रखें।
ज्यादातर महिलाओं की आदत होती है कि वे साड़ियों को हैंगर पर लटकाकर रखती हैं। हालांकि, सिल्क की साड़ी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, लंबे समय तक साड़ी को हैंगर पर लटकाने से इसपर लगी जरी के खराब होने का डर रहता है। इसके साथ ही साड़ी पर कट लगने का भी डर रहता है, तो ऐसा करने से बचना चाहिए।
सिल्क की साड़ियों की चमक बनाएं रखने के लिए इसे हमेशा वेलवेट के कपड़े से लपेटकर रखना चाहिए। इससे फेब्रिक खराब होने का खतरा कम होता है। इसके अलावा भूलकर भी सिल्क की साड़ी को प्लास्टिक बैग में ना रखें। वहीं, हर 3 महीने में साड़ियों की होल्ड जरूर चेंज करें। ऐसा करने से इस पर निशान नहीं बनेंगे।
नमी सिल्क की साड़ियों की सबसे बड़ी दुश्मन है। नमी से बचाने के लिए महीने में एकाध बार इन्हें हवा जरूर लगाएं। इससे साड़ियों पर फंगस या कीड़े लगने का खतरा कम होगा। इन साड़ियों की लंबी उम्र के लिए इन्हें घर पर ना धोए बल्कि हमेशा ड्राई क्लीन ही करवाएं।