
त्यौहार का मौसम आ चुका है और गणेश चतुर्थी जैसे खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि वो अपने एथनिक आउटफिट के साथ सबसे अलग और ग्लैमरस दिखे। लेकिन जिनके बाल शॉर्ट हैं, उनके मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या छोटे बालों से भी एथनिक हेयरस्टाइल बनाए जा सकते हैं? जवाब है हां बिल्कुल! शॉर्ट हेयर अब ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं और इन्हें स्मार्टली स्टाइल करके आप न सिर्फ एलिगेंट बल्कि मॉडर्न-एथनिक वाइब भी पा सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं 5 आसान और क्विक शॉर्ट हेयरस्टाइल, जिन्हें आप गणेश चतुर्थी या किसी भी फेस्टिव मौके पर ट्राय कर सकती हैं।
अगर आपके बाल शॉर्ट बॉब या लॉब (long bob) कट में हैं तो साइड पार्टिंग करके दोनों तरफ से हल्का-सा ट्विस्ट करें और पीछे पिन कर लें। इसके बाद मिनी गजरा या फ्लोरल एक्सेसरी लगा लें। यह इंस्टेंट एथनिक लुक देती है और शॉर्ट हेयर को भी ग्रेसफुल बना देती है। गजरा को पूरा लगाने के बजाय आप सिर्फ एक साइड पर यूज करें ताकि हेयरस्टाइल मॉडर्न लगे।
और पढ़ें - 500 में पाएं गणेश चतुर्थी लुक, खरीदें शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती के 5 डिजाइंस
बालों के फ्रंट सेक्शन से पतली-सी चोटी बनाएं और उसे क्राउन स्टाइल में पीछे पिन कर दें। बाकी बालों को ओपन ही छोड़ दें। यह स्टाइल आपको प्रिंसेस-लुक देगा और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स जैसे लहंगा या फ्लोरल साड़ी पर बहुत अच्छा लगेगा। ध्यान रहे फ्रंट में हल्का कर्ल डाल लें ताकि बालों में टेक्सचर आए।
अगर आपके शॉर्ट हेयर की लेंथ इतनी है कि बन बनाया जा सके, तो लो बन (गर्दन के पास) बनाकर उसे सजाने के लिए हेयर ज्वेलरी या पर्ल पिन का इस्तेमाल करें। यह सिंपल होते हुए भी बहुत रॉयल लुक देता है और ट्रेडिशनल आउटफिट्स के लिए बेस्ट है। फेस को शेप देने के लिए फ्रंट स्ट्रैंड्स को ओपन छोड़ दें।
और पढ़ें - 1 साड़ी 5 स्टाइल, पुरानी को बार-बार नया बनाएं
गणपति पूजा जैसे मौकों पर मांगटीका का चलन बहुत होता है। अपने शॉर्ट हेयर को हल्का-सा वेवी करें और मांगटीका लगाकर साइड पार्टिंग करें। यह बहुत जल्दी बनने वाला हेयरस्टाइल है और एथनिक आउटफिट्स को पूरी तरह ग्लैमरस बना देता है। हेयर को सेट करने के लिए हल्का हेयरस्प्रे जरूर करें ताकि वेवी लुक देर तक टिके।
अगर आपके पास टाइम कम है तो बस अपने बॉब कट को अच्छे से ब्लो-ड्राय करें और उसमें मिनी फ्लोरल पिन या छोटे-छोटे गुलाब/मोगरा क्लिप कर लें। यह सबसे आसान और इंस्टेंट लुक है जो मिनटों में आपका ग्लैम फैक्टर बढ़ा देगा। फ्लोरल एक्सेसरी को आउटफिट के कलर से मैच करें ताकि पूरा लुक कॉर्डिनेटेड दिखे।