Saree Styling Tips: साड़ी से बनाएं डिजाइनर स्लीव्स लहंगा, Video देख 5 मिनट में हो जाएं रेडी

Published : Aug 26, 2025, 11:20 AM IST
Saree Like Lehenga

सार

Saree Lehenga Style: अगर लहंगा भारी लगता है तो साड़ी को ऐसे स्टाइल करें कि वह बिल्कुल लहंगे जैसी लगे। फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ प्लीट बनाकर साड़ी टक करें, पल्लू से डिजाइनर स्लीव्स बनाएं। यह स्टाइल तीज-गणेश चतुर्थी पर कॉपी कर सकती हैं।

Saree Like Lehenga Draping: लहंगा हम बनवा तो लेते हैं, लेकिन वह इतना भारी होता है कि हर अवसर पर पहनना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा उसे कैरी करना भी मुश्किल होता है। सवाल है, अगर लहंगा पहनने का मन हो तो क्या करें? जवाब है- साड़ी को इस तरह स्टाइल करें कि वह बिल्कुल लहंगा की तरह दिखे।चाहे एंब्रॉयडरी साड़ी हो या हल्के फैब्रिक की, आप उसे अलग तरीके से स्टाइल करके ना सिर्फ लहंगा लुक पा सकती हैं, बल्कि उसी साड़ी से डिजाइनर स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं। डिजिटल क्रिएटर हीना गहानी (Heena Gehani) से आप साड़ी से लहंगा लुक कैसे पा सकती हैं, वो जान सकती हैं।

हीना गहानी से सीखें साड़ी से लहंगा तुरंत बनाना

डिजिटल क्रिएटर हीना गहानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे साड़ी को लहंगा की तरह स्टाइल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप पल्लू से डिजाइनर स्लीव्स भी बना सकती हैं। हरतालिका तीज या गणेश चतुर्थी जैसे अवसरों पर साड़ी से लहंगा लुक पाने के लिए यहां पूरा प्रोसेस समझें।

साड़ी से लहंगा स्टाइल करने के लिए जरूरी चीजें

  • खूबसूरत साड़ी
  • फ्लेयर्ड स्कर्ट
  • ब्लाउज और पिन

स्टेप-बाय-स्टेप साड़ी से लहंगा स्टाइल करने का तरीका

  • सबसे पहले फ्लेयर्ड स्कर्ट पहनें।
  • इसके बाद साड़ी की टकींग साइड से स्टार्ट करें।
  • प्लीट्स बनाकर स्कर्ट में टक करें। प्लीट्स का फोकस सेंटर में ज्यादा रखें।
  • पल्लू पर स्ट्रेट प्लेट्स गैदर करके थोड़ी सी पल्लू को नीचे की तरफ खिसकाएं।
  • पहले प्लीट्स को थोड़ा लंबा रखें। इसके बाद प्लीट्स को डिक्रीजिंग ऑर्डर में अरेंज करें और शोल्डर पर पिन से टक करें।
  • प्लीट्स को नीचे की तरफ फैलाते हुए वेस्ट बेल्ट लगाएं।
  • बैक में पल्लू लेंथ को स्लीव्स बनाकर पिन लगाएं।

और पढ़ें: कानों में प्लेन नहीं सजाएं डिजाइनर इयररिंग्स, गणेश चतुर्थी में चुनें टेराकोटा के 3 फैंसी डिजाइन

आपका डिजाइनर स्लीव्स लहंगा तैयार है। अगर आपको साड़ी पहनना आता है, तो इसे सिर्फ 2-4 मिनट में स्टाइल किया जा सकता है। अगर साड़ी प्रॉपर नहीं पहनना आता है तो भी आप इस वीडियो को देखकर 10 मिनट के अंदर स्टाइल कर सकती हैं। 

 

 

साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

साड़ी से लहंगा लुक पाने के लिए जॉर्जेट, ऑर्गेंजा या शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक की साड़ी चुनें, जिससे आपको फ्लोइंग लुक मिलेगा। आप सिल्क साड़ी से भी लहंगा स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन स्लीव्स बनाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Layered Mangalsutra Designs: राधा अष्टमी पर पहनें लेयर्ड मंगलसूत्र, परंपरा के सा पाएं फ्यूजन लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कफ्तान सूट की लेटेस्ट डिजाइन: ऑफिस हो या शादी पाएं गॉर्जियस लुक
ठंड में हाथों को मिलेगा फुल कवरेज, पहनें ऐसे 6 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइंस