
Saree Like Lehenga Draping: लहंगा हम बनवा तो लेते हैं, लेकिन वह इतना भारी होता है कि हर अवसर पर पहनना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा उसे कैरी करना भी मुश्किल होता है। सवाल है, अगर लहंगा पहनने का मन हो तो क्या करें? जवाब है- साड़ी को इस तरह स्टाइल करें कि वह बिल्कुल लहंगा की तरह दिखे।चाहे एंब्रॉयडरी साड़ी हो या हल्के फैब्रिक की, आप उसे अलग तरीके से स्टाइल करके ना सिर्फ लहंगा लुक पा सकती हैं, बल्कि उसी साड़ी से डिजाइनर स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं। डिजिटल क्रिएटर हीना गहानी (Heena Gehani) से आप साड़ी से लहंगा लुक कैसे पा सकती हैं, वो जान सकती हैं।
डिजिटल क्रिएटर हीना गहानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे साड़ी को लहंगा की तरह स्टाइल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप पल्लू से डिजाइनर स्लीव्स भी बना सकती हैं। हरतालिका तीज या गणेश चतुर्थी जैसे अवसरों पर साड़ी से लहंगा लुक पाने के लिए यहां पूरा प्रोसेस समझें।
और पढ़ें: कानों में प्लेन नहीं सजाएं डिजाइनर इयररिंग्स, गणेश चतुर्थी में चुनें टेराकोटा के 3 फैंसी डिजाइन
आपका डिजाइनर स्लीव्स लहंगा तैयार है। अगर आपको साड़ी पहनना आता है, तो इसे सिर्फ 2-4 मिनट में स्टाइल किया जा सकता है। अगर साड़ी प्रॉपर नहीं पहनना आता है तो भी आप इस वीडियो को देखकर 10 मिनट के अंदर स्टाइल कर सकती हैं।
साड़ी से लहंगा लुक पाने के लिए जॉर्जेट, ऑर्गेंजा या शिफॉन जैसे हल्के फैब्रिक की साड़ी चुनें, जिससे आपको फ्लोइंग लुक मिलेगा। आप सिल्क साड़ी से भी लहंगा स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन स्लीव्स बनाने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Layered Mangalsutra Designs: राधा अष्टमी पर पहनें लेयर्ड मंगलसूत्र, परंपरा के सा पाएं फ्यूजन लुक