इसके बाद उसी बाल्टी में फिर से गुनगुना पानी डाल लीजिए, फिर उसमें 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, विनेगर या बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए। पानी गर्म होने की वजह से हाथों का इस्तेमाल न करें। एक बड़ी लकड़ी का इस्तेमाल करें। फिर उसमें तीन ढक्कन डेटॉल डालें।
डेटॉल कीटाणुनाशक होने के कारण डोरमैट में मौजूद कीटाणुओं को बहुत आसानी से दूर कर देता है। उसके बाद डोरमैट को उसमें लगभग एक घंटे तक ऐसे ही भीगने दें। एक घंटे बाद हर डोरमैट को सादे पानी से अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाकर इस्तेमाल करें।