समर वेडिंग में नहीं खराब होंगे बाल, साड़ी-लहंगा संग बनाएं ये 5 हेयरस्टाइल्स

Easy Hairstyles with Saree: साड़ी के साथ ब्रेड बनाने के आसान तरीके जानें। मैसी ब्रेड, फिश टेल ब्रेड और गजरा हेयरस्टाइल जैसे स्टाइलिश लुक के लिए हमारे टिप्स को आजमाएं।

Anshika Tiwari | Updated : Apr 09 2025, 06:38 PM IST
15
साड़ी के साथ बनाएं ब्रेड ( Braid Hairstyles for weddings)

समर वेडिंग में स्टाइलिश दिखना है लेकिन बिना पसीने के तो हेयरस्टाइल पर काम करना जरूरी है। ऐसे में साड़ी पहनने का प्लान है तो जैकलीन से सिंपल ब्रेड आप लेस के साथ बनाएं। ये बहुत यूनिक लगती है। 

25
मैसी ब्रेड विद हेयर एक्ससेरीज ( Messy Braid Hairstyle)

अगर साड़ी सोबर है तो हेयरस्टाइल हैवी रखिएगा। आप ओपन हेयर की बजाय रश्मि देशाई से मैसी ब्रेड बना सकती हैं। इसे बनाने में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है लेकिन लुक बहुत स्टनिंग मिलेगा। साथ में हेयर एक्ससेरीज का यूज करना न भूलें। 

35
फिश टेल ब्रेड ( How to make fish tail braid)

गर्ल्स को लगता है तो फिश टेल ब्रेड केवल कैजुअल आउटफिट संग खिलती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप सलवार सूट को मिनिमल लेकिन स्टाइलिश लुक देने के लिए इसे बनाएं। साथ में मैचिंग इयररिंग्स जरूर पहनें। ये लुक इंहेंस करने के साथ स्टाइल भी कमाल का देगा। 

45
गजरा हेयरस्टाइल ( Stylish Bun hairstyles with gajra)

गजरा हेयरस्टाइल बहुत बोल्ड लुक देता है। आप पसीने से परेशान रहती हैं तो ओपन हेयर परेशान कर सकते हैं। आप चाहे तो रोलर की मदद से जूड़ा हेयरस्टाइल बनाएं और फिर से गजरा या फूलों की मदद से डेकोरेट करें। 

55
साइड बन हेयरस्टाइल ( Side Bun Hairstyles for Party)

लहंगा-साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज बना रही हैं, तो बाल खोलने की गलती बिल्कुल न करें। ये पूरा लुक खराब कर देती है। आप साड़ी-लहंगा को विंटेज लुक देते हुए साइड बन बना सकती हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos