- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हनीमून वाला जागेगा रोमांस! शादी के 10 साल बाद पहनें श्रीवल्ली से 7 ब्लाउज
हनीमून वाला जागेगा रोमांस! शादी के 10 साल बाद पहनें श्रीवल्ली से 7 ब्लाउज
Rashmika Mandanna Latest Blouse to Slay: शादी के बाद फैशन से दूरी? रश्मिका मंदाना के ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइंस से इंस्पिरेशन लें! स्मार्ट लुक और पतिदेव का प्यार पाएं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हनीमून वाला जागेगा रोमांस! शादी के 10 साल बाद पहनें श्रीवल्ली से 7 ब्लाउज
क्या आपकी शादी को कई साल हो चुके हैं और आपने फैशन से दूरी बना ली है? तो आपकी अलमारी और आपको इस वक्त सबसे ज्यादा मेकओवर की जरूरत है। आज हम आपके लिए रश्मिका मंदाना के बेस्ट और ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइंस लेकर आए हैं।
रश्मिका मंदाना के ग्लैमरस ब्लाउज डिजाइंस से लें इंस्पिरेशन
रश्मिका मंदाना के इन ब्लाउज डिजाइंस से आपको जरूर इंस्पिरेशन लेना चाहिए। ताकि शादी के 10 साल बाद भी आपका लुक स्मार्ट और ग्लैमरस नजर आ सके। एक ब्यूटीफुल ब्लाउज में आपका लुक भीड़ से एकदम अलग नजर आएगा और पतिदेव भी आपकी ओर खिंचे चले आएंगे।
हैवी पर्ल एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज
आजकल इस तरह के डिजाइनर हैवी पर्ल एंब्रायडरी वर्क ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। समर सीजन को देखते हुए आइवरी साड़ी या लहंगे पर इस तरह का फैंसी टैसल्स वर्क वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। रश्मिका मंदाना की तरह आगे से स्वीटहार्ट नेक और पीछे से डीप कट राउंड नेक चुनें। साथ में स्ट्रेट ओपन हेयर ग्लॉसी मेकअप से आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
प्रिंटेड वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन
अगर घर की शादी के लिए कोई प्लेन साटन लहंगा लिया है तो उसके संग आप इस तरह का प्रिंटेड वर्क नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज के ऊपर की फ्लोरल प्रिंट और लाइट एंब्रायडरी है, साथ में हेमलाइन पर मैचिंग पर्ल सी लटकन लेस कराई गई हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।
डीप नेक थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन
आप चाहे तो इस तरह का ब्लाउज रेडीमेड खरीद लें या फिर अपनी टेलर से अपने अकॉर्डिंग फैब्रिक लेकर बनवा भी सकती हैं। इस डीप नेक थ्रेड एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन को जब आप पहनेंगी तो पतिदेव भी आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। गोटा लेस की वजह से इस ब्लाउज के संग आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
ब्रालेट स्ट्रैपी प्लेन सिल्क ब्लाउज
सादा सिल्क साड़ी के संग इस तरह का ब्रालेट स्टाइल स्ट्रैपी ब्लाउज बेस्ट रहेगा। यह ब्लाउज पहनने के बाद आपके लुक में काफी ग्रेस आता है। आप जब बनवाएं तो ध्यान रखें पीछे से बैक नेकलाइन को एक्स्ट्रा डीप कराएं। इसे कैरी करते वर्क आप हेयर स्टाइल को कर्ल करके हाई पौनी लुक दें और मेकअप को न्यूड रखें।
शिमरी वर्क पैडेड ब्लाउज डिजाइन
इस ब्लाउज पर बहुत ही लाइट शिमर लगा हुआ है और ब्लाउज पर थ्रेड का भी काम है। इसे रश्मिका मंदाना ने ट्रेडिशनल अजरख साड़ी के साथ पहन है। ये दोनों कॉम्बिनेशन गजब ही ढा रहा है। आप इस तरह के ब्लाउज के संग कलरफुल बीड्स वाला कुंदन नेकलेस कैरी कर सकती हैं।
सितारा वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
पिछले कुछ समय से सितारा वर्क ब्लाउज काफी क्रेज में हैं। ऐसे में आप इनको अपनी चॉइस से साड़ी के संग पेयर करके ले सकती हैं। इनके संग आप कोई भी स्लीक सा सिल्वर चोकर नेकलेस पहनें। साथ में मेकअप को थोड़ा बोल्ड लुक देकर फंकी साइड बन हेयर स्टाइल ट्राई करें।