Long Braids Hairstyle: गरबा डांस में खुलेंगे नहीं बाल, बनाएं 5 ईजी ब्रेडेड हेयरस्टाइल

Published : Sep 09, 2025, 01:55 PM IST
Easy Long Braided Hairstyles for Garba night and Navratri 2025

सार

इस गरबा नाइट, लंबे बालों की झंझट छोड़ें और इन ब्रेडेड हेयरस्टाइल्स के साथ स्टाइल और कम्फर्ट दोनों पाएं। सही हेयर एक्सेसरीज जोड़कर आप अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना सकती हैं।

नवरात्रि गरबा नाइट का मजा तब और बढ़ जाता है जब आपका लुक पूरी तरह एथनिक और स्टाइलिश लगे। लेकिन लंबे बालों के साथ सबसे बड़ी दिक्कत उन्हें संभालना होती है। डांस करते वक्त खुले बाल बार-बार चेहरे पर आते हैं और पूरे मूव्स बिगाड़ देते हैं। ऐसे में ब्रेडेड हेयरस्टाइल (Braided Hairstyles) सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ आपके बालों को मैनेज करेंगे बल्कि पूरे लुक को ट्रेंडी और फेस्टिव टच भी देंगे।

क्लासिक फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल

फ्रेंच ब्रेड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। गरबा नाइट पर यह हेयरस्टाइल आपके बालों को टाइट और सेट रखेगी। साथ ही इसे छोटे-छोटे हेयर एक्सेसरीज या बीड्स से सजाकर और अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

और पढ़ें -  सादा सूट को बनाएं डिजाइनर, पहनें ये कंट्रास्ट दुपट्टा डिजाइंस

डबल डच ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर आप मॉडर्न और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो डबल डच ब्रेड ट्राई करें। इसमें दोनों तरफ से बालों को टाइट ब्रेड में बांधा जाता है। डांस करते समय बाल खुलने का डर नहीं रहेगा और यह लुक आपको बाकी से अलग दिखाएगा।

ट्रेंडी फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

फिशटेल ब्रेड देखने में काफी जटिल लगती है, लेकिन असल में बनाना आसान है। यह आपके लंबे बालों को यूनिक और चिक लुक देती है। आप इसे साइड में बनाकर गरबा लुक में ट्रेंडी टच दे सकती हैं।

और पढ़ें -  पुराने जींस का मेकओवर, 7 ट्रिक्स से बनाएं एकदम न्यू

ब्रेडेड बन लेटेस्ट हेयरस्टाइल

जिन्हें बालों को पूरी तरह बांधकर डांस करना पसंद है, उनके लिए ब्रेडेड बन बेस्ट है। इसमें ब्रेड बनाकर उसे जूड़े में सेट किया जाता है। यह स्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ शानदार लगेगा और बालों की उलझन भी नहीं होगी।

फैंसी हाफ ब्रेडेड क्राउन

अगर आप ओपन हेयर के साथ भी डांस करना चाहती हैं तो हाफ ब्रेडेड क्राउन स्टाइल अपनाएं। इसमें ऊपर के हिस्से से ब्रेड बनाकर पीछे पिन कर दी जाती है और बाकी बाल खुले रहते हैं। यह हेयरस्टाइल आपको प्रिंसेस जैसा लुक देगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ