करवाचौथ के लिए चुनें 4 फैंसी हेयरस्टाइल, सूट साड़ी संग लंबे बाल बदल देंगे काया

Published : Sep 09, 2025, 12:30 PM IST
Different style 4 fancy hairstyles

सार

Different fancy hairstyles: करवाचौथ पर ब्राइडल लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं फिशटेल ब्रेड, हाफ पोनीटेल और ताजे फूलों वाला हेयर बन। जानें करवाचौथ के लिए लेटेस्ट हेयरस्टाइल और हेयर एक्सेसरीज आइडियाज।

Karwa Chauth Hairstyles: करवा चौथ में साड़ी या सूट के साथ खुद को सजाने के लिए हेयर स्टाइल को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें। बाल अगर लंबे हैं, तो सिर्फ जूड़ा या बन बनाकर ना छोड़ दें। आप आजकल फैशन में चल रही फैंसी हेयरस्टाइल लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको हेयर एसेसरीज की भी जरूरत पड़ेगी। जानिए खास मौके में खूबसूरत दिखने के लिए कौन सी हेयर स्टाइल चुनी जा सकती है।

करवाचौथ में ब्रेड हेयरस्टाइल

लंबे बालों को सिंपल से जरा हटकर दिखाना चाहती हैं, तो करवा चौथ में लॉन्ग ब्रेड बनाकर उसे सिल्वर हेयर एक्सेसरीज से सजाएं। आपको मार्केट में आसानी से सर्कल डिजाइन वाली एसेसरीज मिल जाएंगी, जिन्हें बालों में आसानी से अटैच किया जा सकता है। ऐसा करने से आपकी सिंपल सी छोटी बेहद खूबसूरत दिखने लगेगी।

ताजे फूलों से सजाएं हेयर बन

करवाचौथ में बालों को महकाने के लिए आप आर्टिफिशियल फूलों के बजाय ताजे फूलों का बन लगाएं। आप सेंटर पार्ट करें और बालों में जैल जरूर लगाएं। ऐसा करने से आपके बाल फ्रिजी नहीं दिखेंगे और बन भी बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ेगा। 

हाफ हेयर पोनीटेल लगेगी खूब

बाल अगर मीडियम साइज के हैं, तो आपको हाफ पोनीटेल बनानी चाहिए। ऐसी पोनीटेल में आसानी से आप मांग टीका लगा सकती हैं। साथ ही इयररिंग चैन भी काफी खूबसूरत दिखाई पड़ेगी। आपको बालों को पहले ही बॉटल से थोड़ा कर्ल कर लेना चाहिए। ऐसा करने बाल गॉर्जियस लगते हैं। 

फिशटेल ब्रेड में सजाएं मून और स्टार 

छोटी से लेकर लंबे बालों तक में फिशटेल ब्रेड बनाई जा सकती है। आप ऐसे बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए उसमें स्टार और मून हेयर एक्सेसरीज इस्तेमाल कर सकती हैं।

और पढ़ें: जाह्नवी कपूर जैसा दिखेगा जलवा, पहनें 5 तरह के Golden Blouse

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ