
Golden Blouse Designs: बदलते फैशन के इस जमाने में महिलाएं ऐसे ब्लाउज की तलाश करती हैं, जो लगभग हर साड़ी के साथ मैच कर जाए। यही वजह है कि वॉर्डरोब में कुछ हो या न हो लेकिन गोल्डन ब्लाउज जरूर होता है। फेस्टिव सीजन में धमाल मचाना है तो यहां देखें जाह्नवी कपूर के अलग-अलग डिजाइन के 5 गोल्डन ब्लाउज, जो लहंगा-साड़ी में जान डाल देंगे।
जाह्नवी ने व्हाइट स्कर्ट को ट्रेडिशनल+फैशनेबल लुक देते हुए गोल्डन नेटे हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। ये ट्रांसपेरेंट पैटर्न पर पर तैयार किया गया है, जो सेसी लुक देने में कमी नहीं छोड़ेगा। आप इसे प्लेन साड़ी-लहंगा संग क्रिएट कर सकती है। ऐसे ब्लाउज स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नवरात्रि में प्लेन ब्लाउज को करें साइड, पहनें अंगरखा ब्लाउज के फैंसी डिजाइन
पार्टी लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो जाह्नवी के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने टिश्यू साड़ी के साथ सीक्वेंस और हैवी बीड्स पर गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है, जो बहुत प्यारा लग रहा है। जबकि बैक डिजाइन भी अट्रैक्टिव रखी गई है। पीठ के बीच में थ्री लेयर मोतियों की लड़ी लगी है। आप इसे हैवी-प्लेन साड़ी संग टीमअप कर स्टाइलिश टच पा सकती हं।
ये भी पढ़ें- करवाचौथ 2025 के लिए 83% डिस्काउंट पर खरीदें सूट सलवार, स्टाइल रहेगा बरकरार!
बारीक गोल्डन थ्रेड वर्क पर ये ब्लाउज सोबर और मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। जाह्नवी ने इसे मैचिंग साड़ी के साथ स्टाइल किया है। ब्लाउज में धागों के साथ सीक्वेंस कढ़ाई है। इसे यूनिक टच देने के लिए नेकलाइन और स्लीव्स पर स्लिम पाइपिंग की गई है, जो कंट्रास्ट लुक दे रही है।
आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं, तो ये ब्लाउज डिजाइन जरूर चुनें। जाह्नवी ने टेंपल ज्वेलरी पर आधारित ब्लाउज कैरी किया है, इसमें असली सोने के धागों की कढ़ाई है। साथ में बीड्स और टसल्स संग डीप स्वीट हार्ट शेप तैयार किया गया है। असल गोल्ड पर तो ये बहुत महंगा होगा, हालांकि बाजार या ऑनलाइन स्टोर से इस ब्लाउज का ड्यूप खरीदा जा सकता है।
आप साड़ी-लहंगा के साथ बोल्ड लुक चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर के इन ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने यहां पर तीन अलग-अलग ब्लाउज पहने हैं, जिनमें नेकलाइन डीप और स्लीव नहीं रखी है। अगर आप ब्रालेट लुक पसंद करती हैं, तो इनमें से किसी को ऑप्शन बनाएं।