जाह्नवी कपूर जैसा दिखेगा जलवा, पहनें 5 तरह के Golden Blouse

Published : Sep 09, 2025, 12:08 PM IST
जाह्नवी कपूर ब्लाउज डिजाइन

सार

जाह्नवी कपूर के 5 गोल्डन ब्लाउज- हॉल्टर नेक, वी नेक, ब्रालेट स्टाइल से लेकर मॉडर्न कट्स तक। फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट साड़ी-लहंगा मैचिंग ब्लाउज। रेडीमेड और कस्टम दोनों ऑप्शन करें एक्सप्लोर।

Golden Blouse Designs: बदलते फैशन के इस जमाने में महिलाएं ऐसे ब्लाउज की तलाश करती हैं, जो लगभग हर साड़ी के साथ मैच कर जाए। यही वजह है कि वॉर्डरोब में कुछ हो या न हो लेकिन गोल्डन ब्लाउज जरूर होता है। फेस्टिव सीजन में धमाल मचाना है तो यहां देखें जाह्नवी कपूर के अलग-अलग डिजाइन के 5 गोल्डन ब्लाउज, जो लहंगा-साड़ी में जान डाल देंगे।

हॉल्टर नेक ब्लाउज

जाह्नवी ने व्हाइट स्कर्ट को ट्रेडिशनल+फैशनेबल लुक देते हुए गोल्डन नेटे हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है। ये ट्रांसपेरेंट पैटर्न पर पर तैयार किया गया है, जो सेसी लुक देने में कमी नहीं छोड़ेगा। आप इसे प्लेन साड़ी-लहंगा संग क्रिएट कर सकती है। ऐसे ब्लाउज स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- नवरात्रि में प्लेन ब्लाउज को करें साइड, पहनें अंगरखा ब्लाउज के फैंसी डिजाइन

रेडीमेड गोल्डन ब्लाउज

पार्टी लुक के लिए ब्लाउज की तलाश है तो जाह्नवी के इस लुक से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने टिश्यू साड़ी के साथ सीक्वेंस और हैवी बीड्स पर गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है, जो बहुत प्यारा लग रहा है। जबकि बैक डिजाइन भी अट्रैक्टिव रखी गई है। पीठ के बीच में थ्री लेयर मोतियों की लड़ी लगी है। आप इसे हैवी-प्लेन साड़ी संग टीमअप कर स्टाइलिश टच पा सकती हं।

ये भी पढ़ें- करवाचौथ 2025 के लिए 83% डिस्काउंट पर खरीदें सूट सलवार, स्टाइल रहेगा बरकरार!

वी नेक ब्लाउज की डिजाइन

बारीक गोल्डन थ्रेड वर्क पर ये ब्लाउज सोबर और मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। जाह्नवी ने इसे मैचिंग साड़ी के साथ स्टाइल किया है। ब्लाउज में धागों के साथ सीक्वेंस कढ़ाई है। इसे यूनिक टच देने के लिए नेकलाइन और स्लीव्स पर स्लिम पाइपिंग की गई है, जो कंट्रास्ट लुक दे रही है।

गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज

आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं, तो ये ब्लाउज डिजाइन जरूर चुनें। जाह्नवी ने टेंपल ज्वेलरी पर आधारित ब्लाउज कैरी किया है, इसमें असली सोने के धागों की कढ़ाई है। साथ में बीड्स और टसल्स संग डीप स्वीट हार्ट शेप तैयार किया गया है। असल गोल्ड पर तो ये बहुत महंगा होगा, हालांकि बाजार या ऑनलाइन स्टोर से इस ब्लाउज का ड्यूप खरीदा जा सकता है।

मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन

आप साड़ी-लहंगा के साथ बोल्ड लुक चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर के इन ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने यहां पर तीन अलग-अलग ब्लाउज पहने हैं, जिनमें नेकलाइन डीप और स्लीव नहीं रखी है। अगर आप ब्रालेट लुक पसंद करती हैं, तो इनमें से किसी को ऑप्शन बनाएं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ