Latest Angrakha Blouse Design: नवरात्रि में अगर आपको चाहिए ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक, तो सिंपल और मॉडर्न नहीं इस बार ट्रेडिशनल लुक के लिए पहनें अंगरखा ब्लाउज के चार फैंसी डिजाइन। 

Trending Angrakha Blouse Design: नवरात्रि के मौके पर जब हर कोई अपने ट्रेडिशनल लुक को यूनिक बनाने की तैयारी करता है, तब सिर्फ साड़ी या लहंगे का ही नहीं बल्कि ब्लाउज का डिजाइन भी सबसे ज्यादा मायने रखता है। प्लेन ब्लाउज जहां एक बेसिक और सिंपल ऑप्शन होते हैं, वहीं आजकल ट्रेंड में है अंगरखा ब्लाउज डिजाइन, जो पूरे लुक को एक नया ट्विस्ट दे देता है। अंगरखा पैटर्न राजस्थानी और मुगलिया दौर से चली आ रही है, जिसमें साइड टाई-अप स्टाइल और क्रॉस-ओवर पैटर्न होती है। नवरात्रि के गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए यह ब्लाउज न केवल खूबसूरत बल्कि बेहद फैंसी और स्टाइलिश भी लगते हैं।

सिल्क फैब्रिक में अंगरखा ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक में बने अंगरखा ब्लाउज नवरात्रि में साड़ी और लहंगा को स्टाइलिश लुक देते हैं। इनका रिच टेक्सचर और शाइनी फिनिश पूरे लुक को फेस्टिव टच देता है। अगर आप किसी भारी बनारसी या रेशमी साड़ी या लहंगे के साथ इसे पहनेंगी, तो आपको रॉयल और क्लासी लुक मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Nepali Dhaka Saree: हर रंग में छलकेगी रईसी, ट्रेडिशनल लुक के लिए पहनें नेपाली धाका साड़ी

डबल शेड और लॉन्ग अंगरखा ब्लाउज

फैशन में इन दिनों डबल शेड और लॉन्ग पैटर्न का अंगरखा ब्लाउज काफी पॉपुलर है। यह डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो थोड़ा मॉडर्न और एथनिक का कॉम्बिनेशन चाहती हैं। डबल शेड यानी दो अलग-अलग रंगों का मिक्स ब्लाउज नवरात्रि के नौ रंगों के साथ भी मैच किया जा सकता है, जिससे हर दिन एक नया लुक मिलेगा।

हाफ, फुल और स्लीवलेस अंगरखा ब्लाउज

अंगरखा ब्लाउज में स्लीव्स का स्टाइल आपके पूरे लुक को डिफाइन करता है। हाफ स्लीव्स का ब्लाउज गरबा और डांडिया के दौरान सबसे आरामदायक माना जाता है। वहीं, फुल स्लीव्स वाला अंगरखा ब्लाउज एक रॉयल और एलीगेंट लुक देता है। अगर आप ट्रेंडी और मॉडर्न टच चाहती हैं तो स्लीवलेस अंगरखा ब्लाउज परफेक्ट लुक देगा।

इसे भी पढ़ें- अब टेलर के नखरे भूल जाइए! रु 300 से कम में खरीदें 5 रेड ब्लाउज डिजाइन

लेस वाली लूज पैटर्न में अंगरखा ब्लाउज

अगर आप हल्के-फुल्के लेकिन स्टाइलिश डिजाइन में ब्लाउज चाहती हैं, तो लेस वर्क वाले लूज पैटर्न अंगरखा ब्लाउज को जरूर ट्राई करें। इन ब्लाउज में लेस बॉर्डर और लटकन डिजाइन होती है, जो ब्लाउज को और ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देती है। यह खासकर कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक में बहुत खूबसूरत लगते हैं और लंबे समय तक पहनने में भी बेहद आरामदायक होते हैं।