ईद पर चाहिए एकदम रॉयल और क्लासी स्टाइल, तो ट्राई करें बॉलीवुड स्टार्स के ये ब्लैक आउटफिट लुक्स

लाइफस्टाइल: इस साल 21 या 22 अप्रैल को चांद दिखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में ईद पर अगर आप बॉलीवुड स्टार्स से इंस्पिरेशन लेकर क्लासी और रॉयल ब्लैक कलर की आउटफिट पहनना चाहते हैं, तो इन एक्टर और एक्ट्रेसेस के लुक्स को ट्राई कर सकते हैं...

Deepali Virk | Published : Apr 18, 2023 9:30 AM IST
17

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का यह ब्लैक अनारकली लुक आप ईद के मौके पर रीक्रिएट कर सकते हैं। जिसमें उन्होंने फ्लोर लेंथ बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहना और इसके साथ मोतियों वाला चोकर सेट और स्टड इयररिंग्स कैरी किए हैं।

27

'मेन इन ब्लैक' यह कहावत आपने खूब सुनी होगी। वाकई आदमियों पर काला रंग बहुत स्टाइलिश लगता है। ऐसे में ईद पर आप शाहरुख खान के इस ब्लैक कुर्ता लुक इंस्पिरेशन ले सकते हैं और इसके साथ एक चुन्नी भी गले में डालें।

37

अगर आप ब्लैक में सिंपल कुर्ता, पजामा और जैकेट पहनना चाहते हैं तो ऋतिक रोशन के इस लुक को रीक्रिएट कर सकते हैं। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश ब्लैक पेंसिल शेप पैंट और ब्लैक कुर्ता पहने हैं और इसके साथ ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स जैकेट पहनकर अपने स्टाइलिश लुक को पूरा किया है।

47

आलिया भट्ट का यह ब्लैक चिकनकारी वर्क किया हुआ अनारकली सूट भी ईद के मौके पर आपको बेहद ही स्टनिंग लुक देगा। इसके साथ केवल इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और एन्हांस करें।

57

अगर आप ईद पर सल्लू भाई की तरह लुक अपनाना चाहते हैं, तो हाल ही में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ब्लैक कलर का पठानी सूट पहने सलमान खान के इस लुक को ट्राई कर सकते हैं।

67

ईद के मौके पर अगर आप लहंगा या इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरीके की गोल्डन और ब्लैक प्रिंट वाली स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक टॉप कैरी कर सकते हैं, जैसा इस तस्वीर में सारा अली खान ने कैरी किया हैं।

77

जेंट्स पर इस तरीके का ब्लैक एंड व्हाइट सूट भी बहुत क्लासी और रॉयल लगता है। जैसे इस तस्वीर में व्हाइट पैंट और ब्लैक स्टैंड कॉलर ब्लेजर पहने रणबीर कपूर बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।

और पढ़ें- Eid mehndi design: ईद उल फितर पर ट्राई करें ये 10 लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन, हाथ और पैर में लगेगी बहुत खूबसूरत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos