Udaipur Travel: वीकेंड में 'लेक सिटी', कैसे-कहां प्लान करें ट्रिप, यहां जानें

Weekend Getaway Udaipur: झीलों के शहर वेनिस की खूबसूरती भारत के उदयपुर में देखने को मिलती है। 2 दिनों में इस शहर को एक्सप्लोर करें, सिटी पैलेस, पिछोला झील, जगदीश मंदिर और सहेलियों की बारी जैसी खूबसूरत जगहों को देखें।

 

ट्रेवल डेस्क। झीलों के शहर देखने के लिए लोग वेनिस जाते हैं लेकिन भारत में मिनी वेनिस स्थित है। जिसकी खूबसूरती के आगे यूरोपी देश फेल है। यहां की खूबसूरती,गुलाबी ठंड, लोकल मार्केट घूमने का मजा ही कुछ और है। अगर आपके पास ज्यादा लीव्स नहीं है लेकिन ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो वीकेंड गेटवे के तौर पर उदयपुर की यात्रा कर सकते हैं। दो दिनों के अंदर इस शहर को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां पर आपको आराम के साथ रोमांच भी मिलेगा। तो चलिए जानते हैं तो दिन में उदयपुर की यात्रा कैसी की जा सकती है।

Latest Videos

पहले दिन उदयपुर में कहां घूमें

उदयपुर में पहले दिन की शुरुआत आप सिटी पैलेस की शाही खूबसूरती देखने से करें। यह राजस्थान के सबसे अद्भुत महलों में से एक है, जिसे महाराजा उदय सिंह ने 16वीं शताब्दी में बनवाया था। 400 सालों में इस महल को कई बार नया रूप दिया गया। जिस वजह से बिल्कुल भव्य लगता है। महल से पिछोला झील (Lake Pichola Udaipur) का सुंदर दृश्य देखने को मिलता है। यहां के प्रांगण, बालकनियां और संग्रहालय, जिनमें शाही पोशाकें और ऐतिहासिक कलाकृतियां रखी हैं, देखना एक अद्भुत अनुभव है।

दोपहर में यहां करें लंच

पिछोल लेक घूमने के बाद अब झील किनारे स्थित कई रेस्टोरेंट और कैफे में लंच कर सकते हैं। जहां से महल और भी ज्यादा सुंदर दिखता है। आप अगर कन्फूयज हैं किस रेस्टोरेंट में जाए तो अम्बराई रेस्टोरेंट विजिट करें। ये अपने एस्थेटिक व्हाइट इंटीरीरियर के लिए जाना जाता है। आप यहां राजस्थानी व्यंजन के साथ कॉन्टिनेंटल खाना भी आज़मा सकते हैं।

शाम को पिछोला लेक का दीदार

अब दिन भर घूमने के बाद आंखों को सुकून देना तो बनता है। इसके लिए पिछोला झील पर शाम को नाव की सवारी करें। यहां से जग मंदिर और ताज लेक पैलेस का शानदार व्यू दिखता है, जो पानी पर तैरते हुए लगते हैं। नाव की सवारी के बाद आप लोकर मार्केट घूम सकते हैं और बांधनी कपड़े या पिचवाई पेंटिंग जैसी चीजें खरीद सकते हैं। इसके बाद अब होटल जाकर रेस्ट करें।

उदयपुर में दूसरा दिन

ट्रिप के दूसरे दिन की शुरुआत जगदीश मंदिर (Jagdish Temple Udaipur)  की सैर से करें। ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। कहा जाता है, मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया था। इस मंदिर की वास्तुकला देखते बनती है। यहां पर गरूण की विशाल मूर्ति स्थित हैं। वहीं, दोपहर में शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित सहेलियों की बारी घूमें। ये खूबसूरत बगीचा है,जिसका निर्माण महाराणा संग्राम सिंह ने 1710 में शाही महिलाओं के लिए करवाया था। हां कमल के तालाब और फव्वारे हैं, जो फोटोग्राफी और सुकून भरी सैर के लिए बेहतरीन जगह है।

इस पैलेस के दीदार से अंत करें ट्रिप

दोपहर बाद तीन बजे करीब आप सज्जनगढ़ पैलेस (Sajjangarh Palace Udaipur) की सैर करें, जिसे मानसून पैलेस भी कहते हैं। यह महल पहाड़ी पर स्थित है और यहां से शहर का सुंदर नज़ारा दिखता है। महाराणा सज्जन सिंह ने इसे 19वीं सदी में बनवाया था। यह महल पहले जियोग्राफिकल सेंटर रूप में बनाया गया था लेकिन बाद में इसे बदल दिय गया। अगर सफारी में दिलचस्पी रखते हैं तो जीप सफारी का लुत्फ उठाना न भूलें। हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसा देना होगा। आखिर में लोकल स्ट्रीट फूड के साथ ट्रिप का अंत करें। इस तरह आप दो दिन के अंदर उदयपुर के प्रसिद्ध जगहों को घूम सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अलग अंदाज में उठाएं सर्दियों का मजा, घूमें साउथ इंडिया के 7 हिल स्टेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun