अप्सरा बन करें चांद का दीदार! करवाचौथ में चुनें Surbhi Chandna से 6 ज्वेलरी लुक

TV actress Surbhi Chandna Jewellery look: करवा चौथ पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना के ज्वेलरी लुक से प्रेरणा लें। जानें कैसे कुंदन चोकर सेट, हैवी इयररिंग्स और नथ से अपने ब्राइडल लुक को और भी खूबसूरत बनाएं।

लाइफस्टाइल डेस्क: करवा चौथ के दिन महिलाएं दुल्हन जैसा सज कर तैयार होती हैं। खूबसूरत लुक में ज्वेलरी चार चांद लगाने का काम करती है। इस बार करवा चौथ में आप टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की तरह स्टेटमेंट ज्वेलरी से लगाकर खूबसूरत चोकर सेट तक पहन सकती हैं। आईए जानते हैं करवा चौथ के लिए सुरभि चंदना के बेस्ट ज्वेलरी लुक के बारे में।

1.सुरभि चंदना की ब्राइडल ज्वेलरी

Latest Videos

आपको मार्केट में हजार रुपए के अंदर कलरफुल कुंदन सेट मिल जाएंगे। इसमें आपको हैवी इयररिंग्स के साथ चोकर सेट और मांग टीका भी मिलेगा। अगर आपने लाल रंग की साड़ी पहनी है तो आप इसके साथ लाल रंग का कुंदन सेट ही पहनना चाहिए। जिन महिलाओं को हैवी ज्वेलरी नहीं पसंद है वो केवल चोकर सेट और इयररिंग्स पहन कर भी बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।

2. स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कुंदन नथ

बिना नथ के करवा चौथ का त्योहार अधूरा रहता है। करवा चौथ में अगर आपने ब्लू-ग्रीन कलर की साड़ी या लहंगा पहना है तो उसके साथ सुरभि जैसी कुंदन ज्वेलरी पेयर करें। सुरभि ने हैवी स्टेटमेंट इयरिंग के साथ कुंदन की नथ पहनी है। नथ में मोतियों की लड़ी लगी है। ऐसे ज्वेलरी सेट के साथ आपको नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं है। हैवी स्टेटमेंट इयररिंग ही आपके करवाचौथ लुक को खूबसूरत बना देंगे।

3. चोकर संग कुंदन हार 

करवा चौथ में एंब्रॉयडरी सूट पहनने वाली महिलाएं सुरभि के हैवी कुंदन सेट लुक लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। सुरभि ने ग्रीन नग के साथ गोल्डन चोकर पहना है। साथ ही 2 लेयर का कुंदन सेट पहना है। कुंदन का हार बेहद हैवी लुक दे रहा है। अगर आप ऐसा सेट पहनती हैं तो उसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनने की भूल न करें। स्टेटमेंट हार ही आपको रॉयल बना देगा। आप चाहे तो दिवाली के लिए भी सुरभि के इस लुक को रीक्रीएट कर सकती हैं। 

4. करवा चौथ में पहनें ड्रॉप ईयरिंग्स 

जरी वर्क हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ सुरभि की तरह ड्रॉप इयररिंग्स पहनें। ऐसे इयररिंग्स लंबे होते हैं जिनमें मोती से लगाकर चैन की लटकन भी होती है। ड्रॉप इयररिंग्स के साथ आपको किसी भी तरह का चोकर या फिर हार पहनने की जरूरत नहीं है। साथ में मैचिंग चूड़ियां और रिंग पहन सकती हैं।

5. मल्टीलेयर पर्ल हार

सिर्फ मेटल ही नहीं आप साड़ी की मैचिंग के हिसाब से मोतियों के हार भी करवा चौथ में पहन सकती हैं। पर्ल ईयररिंग से लगाकर पर्ल चोकर के खूब सारे डिजाइंस आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। सुरभि ने मल्टी लेयर पर चोकर कैरी किया है। साथ ही मेटल का लंबा हार भी पहना है। ऐसे लुक के साथ आप कुंदन का मांग टीका और नथ भी पहन सकती हैं।

और पढें: कुंदन Vs पोल्की Jewellery में 7 अंतर, सस्ती को महंगी समझकर ना ले आना

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़