बिना मार्जिन के आस्तीन को लूज करने का तरीका, बन जाएगा एकदम ट्रेंडी आउटफिट

टाइट कपड़ों की समस्या से हैं परेशान? मार्जिन ना होने पर भी अब आसानी से करें अपने सूट, ब्लाउज या कुर्ते को ढीला। जानिए ये आसान तरीका।

लाइफस्टाइल डेस्क: सूट, ब्लाउज या कोई ड्रेस सिलवाते समय हम मार्जिन जरूर डलवाते हैं, लेकिन कई बार रेडीमेड आउटफिट्स में मार्जिन नहीं दिया रहता है। जिसके कारण अगर हम थोड़े भी मोटे होते हैं, तो इन्हें लूज करने में बहुत दिक्कत आती है, फिर या तो हमें उस आउटफिट को डिस्कार्ड करना पड़ता है या किसी को देना पड़ता है। ऐसे में अब आप अपनी टाइट आस्तीनों को बिना मार्जिन के भी आसानी से लूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक छोटी सी हैक फॉलो करना होगा।

इस तरह लूज करें टाइट बाजू

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर urban_naree_by_monika नाम से बने पेज पर बिना मार्जिन के स्लीव्स को लूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इस वीडियो में इस महिला ने बताया है कि कैसे आप अपनी स्लीव्स को लूज करके इसे एक ट्रेंडी आउटफिट में कन्वर्ट कर सकते हैं। सबसे पहले आप अपने सूट, ब्लाउज या जिस भी आउटफिट की स्लीव्स आपको लूज करनी है उसे बीच से कट कर दें और इसके बाद एक कंट्रास्ट कलर का फैब्रिक लेकर या मैचिंग प्लेन फैब्रिक लेकर इसे बीच में अटैच करके पैनलिंग कर सकते हैं। इससे बहुत ही अच्छा लुक आपकी स्लीव्स को मिलेगा।

 

 

कमर से इस तरह लूज करें कुर्ता

अगर आपका कुर्ता कमर और हिप पोर्शन से टाइट हो गया है और इसमें मार्जिन नहीं है, तो आप स्लीव्स की तरह ही बैक से इसे बीच से इसे काट लें। इसके बाद एक कंट्रास्ट फैब्रिक या सेम फैब्रिक लेकर इसे बीच में अटैच करें। ऊपर चाहे तो कुछ बटन से डिटेलिंग कर सकते हैं और आपके कुर्ते को एक नया डिजाइन मिल जाएगा। सोशल मीडिया पर बिना मार्जिन के कपड़ों को लूज करने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को कारगर भी बता रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने टाइट हो चुके कपड़ों को लूज करना चाहते हैं और इन्हें नया लुक देना चाहते हैं, तो यह हैक जरूर ट्राई करें।

और पढे़ं- बिना धोए गंदा और बदबूदार गद्दा होगा नया जैसा साफ, ट्राई करें ये हैक

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?