साड़ी-लहंगा हुआ Old-Fashion, करवाचौथ पर पहनें 7 इंडो-वेस्टर्न

Indo western ethnic outfit Ideas: करवा चौथ पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न का मिक्स! धोती साड़ी से लेकर क्रॉप टॉप लहंगे तक, 7 इंडो-वेस्टर्न आउटफिट आइडियाज जो आपको देंगे अट्रैक्टिव लुक।

Shivangi Chauhan | Published : Oct 19, 2024 12:43 PM IST

फैशन डेस्क : करवा चौथ (Karwa Chauth) महिलाओं का एक महत्वपूर्ण फेस्टिवल है, जिसे देशभर में खूब इमोशल और प्यार से मनाया जाता है। महिलाएं कई दिन पहले से करवा चौथ की तैयारियां शुरू कर देती हैं। इसीलिए करवा चौथ (Karwa Chauth) की शॉपिंग करते वक्त मार्केट में कई तरह के फैशनेबल आउटफिट्स भी देखने को मिलते हैं। अगर इस साल आप अपने आपको करवाचौथ पर नया लुक देना चाहती हैं तो एथनिक लुक को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में मिक्स करके एक अट्रैक्टिव और फैशनेबल लुक पा सकती हैं। यहां जानें 7 इंडो-वेस्टर्न आउटफिट आइडियाज, जो करवाचौथ पर पहनने के लिए परफेक्ट रहेंगे।

1. धोती साड़ी

Latest Videos

यह एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न आउटफिट है। धोती स्टाइल में साड़ी को ड्रेप करें और उसे स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेयर करें। इसके साथ क्रॉप टॉप या शॉर्ट जैकेट पहनें। यह लुक मॉडर्न और एथनिक का बेहतरीन फ्यूज़न देता है। आप चाहें तो अपनी साड़ी के साथ एक स्टाइलिश बेल्ट भी ऐड कर सकती हैं। यह इंडो-वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में है। बेल्ट आपकी साड़ी को एक अलग ढंग से स्टाइल करने का मौका देगा और साथ ही आपकी कमर को हाईलाइट करेगा।

मास्टरजी से सिल नहीं पाया ब्लाउज? 7 तरीके से बचाएं अपनी करवाचौथ!

2. शरारा के साथ जैकेट

शरारा और कुर्ती के साथ एक एम्बेलिश्ड लॉन्ग जैकेट पेयर करें। यह एक ट्रेडिशनल लेकिन वेस्टर्न ट्विस्ट वाला लुक देगा। शरारा का फ्लेयर और जैकेट की खूबसूरती आपको एक स्टाइलिश और क्लासी लुक देगी।

3. प्लाजो विद लॉन्ग स्लिट कुर्ती

प्लाजो के साथ लॉन्ग स्लिट कुर्ती पहनें। इस आउटफिट में एथनिक और वेस्टर्न का खूबसूरत मिक्स होता है। स्लिट वाली कुर्ती आपको एक फ्यूजन लुक देगी, जिसे करवाचौथ पर पहनना काफी खास लगेगा। या फिर एक एम्बेलिश्ड कुर्ते को बिना बॉटम के ड्रेस की तरह पहनें। आप इसे बेल्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह एकदम फ्यूजन लुक होगा, जो इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का परफेक्ट मिश्रण है।

4. क्रॉप टॉप और लहंगा स्कर्ट

एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप को हैवी लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर करें। यह एक मॉडर्न लेकिन ट्रेडिशनल लुक देगा। आप इस लुक को कंट्रास्टिंग दुपट्टे या जैकेट के साथ और भी स्टाइलिश बना सकती हैं।

5. लॉन्ग स्कर्ट और शर्ट

एक फ्लेयर वाली लॉन्ग स्कर्ट को शर्ट के साथ पेयर करें। शर्ट को थोड़ी ढीली रखें और उसे गले में बंद करके स्टाइल करें। यह एक स्टाइलिश और आरामदायक इंडो-वेस्टर्न लुक देगा, जो करवाचौथ के मौके पर काफी अच्छा लगेगा।

6. धोती पैंट और ट्यूनिक या जंपसूट 

धोती पैंट को एक स्टाइलिश ट्यूनिक या लॉन्ग टॉप के साथ पहनें। धोती पैंट का फ्लेयर और ट्यूनिक का मॉडर्न डिजाइन आपको एक स्मार्ट और ट्रेंडी लुक देगा। चाहें तो एक स्टाइलिश जंपसूट को एथनिक दुपट्टे के साथ पेयर करें। यह एक क्लासी और फ्यूजन लुक है, जो करवाचौथ के मौके पर आपको भीड़ से अलग दिखाएगा। आप इसे एथनिक जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

7. फ्यूजन लहंगा विद केप

फ्यूजन लहंगे को शॉर्ट या लॉन्ग केप के साथ पहनें। केप आपके लुक को एक वेस्टर्न टच देगा और लहंगे की खूबसूरती को बरकरार रखेगा। यह लुक ट्रेडिशनल के साथ एकदम मॉडर्न फील देता है। इन सभी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइल करके आप करवाचौथ पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न का बेहतरीन मिक्स पा सकती हैं, जो आपको अलग और अट्रैक्टिव लुक देगा।

कुंदन Vs पोल्की Jewellery में 7 अंतर, सस्ती को महंगी समझकर ना ले आना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सिसोदिया का किया जिक्र और 3 शर्तें, जानें सत्येंद्र जैन को जमानत देते समय कोर्ट ने क्या कहा
राधिका मर्चेंट की कमर पर किसका हाथ? यूजर बोले- ये हक सिर्फ अनंत अंबानी के पास
क्यों हमास चीफ सिनवार की उंगली काट ले गया इजरायल?
बिश्नोई समाज में अंतिम संस्कार का हैरान कर देने वाला अजीब नियम
लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी क्यों नहीं मांगेंगे सलमान, पिता ने बताई वो वजह