Sawan Fashion Season 2025: मायके में मना रहीं सावन? तो सूटकेस में जरूर ले जाएं सावन फ्रेंडली 5 साड़ियां

Published : Jul 09, 2025, 01:22 PM IST
Exquisite Sarees Designs Top Options For Women In Sawan Fashion Season 2025

सार

Designer Sarees Designs for Sawan Season: सावन में मायके जाने वाली हर लड़की के लिए खास 5 साड़ियों का कलेक्शन। कॉटन से लेकर सिल्क तक, हर मौके के लिए परफेक्ट साड़ी टिप्स। स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाएं।

सावन का महीना (Sawan Fashion 2025) हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। खासकर तब जब शादी के बाद पहली बार मायके में सावन बिताने का मौका मिले। हर दिन सजी-धजी रहना, हरी चूड़ियां, मेंहदी, बिंदी और साड़ी, ये सब सावन को और भी खूबसूरत बना देते हैं। अगर आप भी इस बार मायके जा रही हैं तो सूटकेस में ये 5 सावन फ्रेंडली साड़ियां जरूर रखें, जो ना सिर्फ आपको स्टाइलिश दिखाएंगी बल्कि सावन के मौसम में कंफर्टेबल भी रखेंगी।

1. लेटेस्ट ग्रीन कॉटन साड़ी डिजाइन

सावन में हरी साड़ी पहनना परंपरा मानी जाती है। ऐसे में सबसे पहले हल्की ग्रीन कॉटन की साड़ी पैक करें। ये पहनने में बेहद कंफर्टेबल होती है और उमस में भी स्किन पर चिपकती नहीं है। मायके में रोजमर्रा के काम हों या सहेलियों संग लंच , ग्रीन कॉटन साड़ी आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगी। इसे सिल्वर झुमकों और खुले बालों के साथ पहनें, लुक परफेक्ट लगेगा।

2. बंधेज प्रिंट साड़ी डिजाइन 

राजस्थानी बंधेज प्रिंट साड़ी सावन के लिए परफेक्ट चॉइस है। ये कलरफुल होती है और हर उम्र की महिलाओं पर खिलती है। हल्की जॉर्जेट या चिफॉन की बंधेज साड़ी पैक करें, जो ज्यादा स्पेस भी नहीं लेगी और लुक भी फेस्टिव लगेगा। खासकर जब मायके में तीज-झूला हो, तो इस साड़ी में आपकी प्रिजेंस सबसे अलग दिखेगी।

3. फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी डिजाइन

फ्लोरल प्रिंट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। सावन में तो ये फ्रेश वाइब देते हैं। पिंक, पर्पल या येलो फ्लोरल प्रिंट चिफॉन साड़ी सूटकेस में जरूर रखें। ये हल्की होती है, जल्दी प्लेंट बन जाती हैं और मौसम में भी एयरी फील देती हैं। इसे छोटे स्टड और मैसी बन के साथ स्टाइल करें, तो सबकी नजरें आप पर ही ठहरेंगी।

4. सिल्क मिक्स लाइटवेट साड़ी 

अगर मायके में कोई पूजा या तीज का फंक्शन हो तो सिल्क मिक्स साड़ी परफेक्ट रहेगी। प्योर सिल्क गर्मी में भारी लग सकती है, लेकिन आर्ट सिल्क या सिल्क मिक्स साड़ी हल्की भी रहती है और फेस्टिव लुक भी देती है। महरून, ग्रीन या रॉयल ब्लू शेड चुनें। इसे गोल्डन जूलरी के साथ पहनें और क्लासी लुक पाएं।

5. प्लेन जॉर्जेट साड़ी विद डिजाइनर ब्लाउज 

सावन में सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए तो प्लेन गॉर्जेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पेयर करें। जैसे एमराल्ड ग्रीन प्लेन साड़ी के साथ सीक्विन वर्क ब्लाउज या मस्टर्ड येलो प्लेन साड़ी के साथ फ्लोरल एंब्रायडरी ब्लाउज। ये पेयरिंग कमाल का लगेगा। साथ में ऑक्साइड जूलरी और बिंदी लगाकर कॉमप्लैक्स लुक पाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी