स्त्री की खूबसूरती बढ़ जाएगी खूब, बनारसी साड़ी संग ट्राय करें 4 ब्लाउज डिजाइन

Published : Aug 21, 2025, 07:47 PM IST
fancy blouse design idea

सार

Fancy Blouse Design: बनारसी साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज डिज़ाइन आपके लुक को खास बना सकते हैं। चाहे आप स्लीवलेस, 3/4 स्लीव, बैकलेस या डीप वी नेकलाइन ब्लाउज चुनें, सही चुनाव से हैवी बनारसी साड़ी का लुक और ज्यादा ग्लैमरस लगेगा।

Banarasi saree Design: हैवी बनारसी साड़ी के साथ सिंपल से लेकर फैंसी ब्लाउज पहनने पर लुक निखर सामने आएगा। आप फैंसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर किसी भी ओकेजन में खुद को तैयार कर सकती हैं। बनारसी साड़ी के साथ स्लीवलेस से लगाकर फुल स्लीव ब्लाउज तक पहन एथनिक वियर को फैंसी बनाएं। जानते हैं कि किस तरह के ब्लाउज आपकी हैवी जरी बनारसी साड़ी को खास दिखा सकते हैं। 

बनारसी साड़ी के साथ पहनें प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

हैवी बनारसी साड़ी पहनने के बाद उसके साथ हैवी ब्लाउज पहना जाए, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। आप बनारसी साड़ी के साथ प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज भी पहन सकते हैं। ब्लाउज कंट्रास्ट कलर या फिर मैचिंग कलर का खूब जंचेगा।

¾ स्लीव सिल्क ब्लाउड डिजाइन 

बनारसी साड़ी के वर्क और कलर से मैच करता ब्लाउज आपके लुक को निखार देगा। आप सिल्क साड़ी के साथ 3/4 स्लीव ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में सिंपल नेकलाइन खूब जंचेगा। आप स्क्वायर नेकलाइन या फिर राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं। 

एंब्रॉयडरी बॉर्डर डीप वी नेक ब्लाउज

रेड कलर की बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ एंब्रॉयडरी चौड़े बॉर्डर वाला ब्लाउज पहनें। ब्लाउज के स्लीव में लगाया गया बॉर्डर डिजाइन इसे खास बनाता है। साथ में डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज में गोटा पट्टी वर्क चुनें। इससे सिंपल और सुपर कूल लुक आपको खूबसूरत दिखाएगा।

बैकलेस सिल्क ब्लाउज डिजाइन

बनारसी साड़ी के साथ आप फुल स्लीव के साथ बैकलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में बैक में या तो लटकन दी गई होती है या फिर पतली स्ट्रेप दी जाती हैं। आप ऑनलाइन ऐसे ब्लाउज के डिजाइन चेक करके दर्जी से सिलवा सकती हैं।

और पढ़ें: Saree Belt Designs: सिंपल साड़ी चमक उठेगी, पहनें ये 7 एथनिक बेल्ट डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डीप यू से स्वीटहार्ट तक, 2025 में पॉपुलर रहे ये 6 ब्लाउज नेकलाइन
Dori Blouse : पलट-पलट देखेंगी सहेलियां, कॉपी करें 6 ब्लाउज बैक डोरी डिजाइन