Saree Belt Designs: सिंपल साड़ी चमक उठेगी, पहनें ये 7 एथनिक बेल्ट डिजाइन

Published : Aug 21, 2025, 02:08 PM IST
Belt Designs Ideas for Simple Saree Ethnic Festival 2025

सार

अगर आप सोचती हैं कि सिंपल साड़ी स्टाइलिश नहीं लगती, तो इन 7 एथनिक बेल्ट डिजाइंस को जरूर ट्राई करें। ये आपके लुक में निखार लाएंगे और साड़ी को पार्टी-वियर या फेस्टिव लुक देंगे।

सादा साड़ी, कई बार पहनने पर लगता है कि उसमें कुछ कमी रह गई है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका सिंपल साड़ी लुक भी फेस्टिव और ग्लैमरस लगे, तो इसके लिए सबसे आसान एथनिक बेल्ट डिजाइन ट्रिक है। साड़ी के साथ बेल्ट लगाने का ट्रेंड नया नहीं है। पुराने जमाने में इसे कमरबंद कहा जाता था, जो आज के मॉडर्न ट्विस्ट के साथ फिर से फैशन में वापस आ गया है। एथनिक बेल्ट न केवल आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है, बल्कि आपकी साड़ी को एक डिजाइनर टच देता है। यहां जानें 7 ऐसे एथनिक बेल्ट डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आपकी सादी साड़ी भी चमक उठेगी।

कुंदन बेल्ट लेटेस्ट डिजाइन

कुंदन वर्क ज्वेलरी की तरह बेल्ट पर बना डिजाइन शादी और त्योहार के मौके पर परफेक्ट लगता है। इसे खासकर सिल्क या जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनें। गोल्डन टोन में बनी कुंदन बेल्ट सिंपल साड़ी को रॉयल बना देगी।

और पढ़ें-  3 वीक में हेयर ग्रोथ कैसे बढ़ाएं? आसान ट्रिक्स जान लें

फैंसी मोतियों वाला बेल्ट डिजाइन

पर्ल वर्क वाला बेल्ट हर रंग की साड़ी पर खूबसूरत लगता है। इस हरतालिका तीज पर आप इसे वियर कर सकती हैं। यह बेल्ट साड़ी को ग्रेसफुल और क्लासी लुक देगा।खासकर व्हाइट, क्रीम और पेस्टल शेड्स वाली साड़ियों पर पर्ल बेल्ट एकदम जंचता है।

एथनिक जरी वर्क बेल्ट डिजाइन

गोल्ड या सिल्वर जरी वर्क वाला बेल्ट ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों तरह की साड़ियों के साथ अच्छा लगता है। इसे खासकर पूजा, व्रत और तीज जैसे अवसरों पर पहना जा सकता है। जरी वर्क बेल्ट आपको एक शाही और रिच लुक देगा।

और पढ़ें-  पुरानी चांदबाली भी ना फेंके, कानों के अलावा 5 क्रिएटिव यूज

ऑक्सिडाइज्ड बेल्ट स्टाइलिश डिजाइन

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर बेल्ट आजकल बेहद ट्रेंडी है। यह खासकर कॉटन या हैंडलूम साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है। इंडो-फ्यूजन स्टाइल चाहने वाली महिलाओं के लिए यह बेस्ट चॉइस है।

स्टनिंग मिरर वर्क बेल्ट

मिरर वर्क वाली बेल्ट हल्की-फुल्की साड़ी को तुरंत ही पार्टी वियर बना देती है। यह खासकर रेशम और जॉर्जेट साड़ियों पर बेहद आकर्षक लगता है। रंग-बिरंगे मिरर वर्क वाली बेल्ट युवतियों को ट्रेंडी और एथनिक दोनों लुक देती है।

स्टाइलिश चेन स्टाइल बेल्ट डिजाइन

पतली-पतली चैन से बनी एथनिक बेल्ट बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट लगती है। यह बेल्ट खासकर पतली बॉर्डर वाली साड़ियों के साथ अच्छा जंचता है। शादी या रिसेप्शन जैसे मौके पर इस बेल्ट का लुक बहुत आकर्षक लगेगा। यह हल्की और रोज़ाना पहनने वाली साड़ियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच