
Trisha Krishnan Saree for teej: हरतालिका तीज के लिए अगर अभी तक आप साड़ी का सलेक्शन नहीं कर पाई हैं, तो साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। मात्र ₹2000 की कीमत में आपको तृषा जैसी फैंसी और स्टाइलिश साड़ियां आसानी से ऑनलाइन या मार्केट में मिल जाएंगी। साड़ियों में डिफरेंट फैब्रिक जैसे कि साटन, सिल्क, जॉर्जेट आदि आपके तीज लुक को स्पेशल बना देंगी। साड़ी के साथ ब्लाउज को स्टाइल करने का तरीका भी आप एक्ट्रेस से ले सकती हैं। आईए जानते हैं तृषा कृष्णन के कुछ खास साड़ी कलेक्शन के बारे में।
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने पीले रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली साटन साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर में गोटा पट्टी का इस्तेमाल किया गया है। चमकीले गोटा पट्टी वाले बॉर्डर की वजह से सिंपल प्रिंट वाली साड़ी भी खास दिख रही है। ऐसी साड़ियों में खास तरह की चमक होती है, जो आपके सिंपल से लुक को फैशनेबल दिखाएगी। साड़ी के साथ आप स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें और गोटा पट्टी से मैच करता हुआ गोल्डन कलर का ब्लाउज वियर करें। आपको ऑनलाइन साटन साड़ियां आसानी से ₹2000 तक की कीमत में मिल जाएंगी।
शादी के बाद पहली बार तीज का व्रत रख रही हैं, तो सिंपल साड़ी न चुनें। आप तृषा कृष्णन जैसी हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाली सीक्वेन साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के बॉर्डर से लगाकर पल्लू तक में हैवी सीक्वेन वर्क किया गया है, जो साड़ी को काफी हैवी दिखा रहा है। तृषा कृष्णन ने साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन फैंसी ब्लाउज पहना है। साथ में जरकन ज्वेलरी और इयररिंग्स एक्ट्रेस को शाही लुक दे रहा है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट करें।
और पढ़ें: Hartalika Teej Mehndi Ideas: फुल हथेली बनाएं रिच, हरतालिका तीज पर लगाएं पाम मेहंदी डिजाइन
पीले रंग की साड़ी का बॉर्डर बेहद खास है। मोतियों से सजा हुआ बॉर्डर और सीक्वेन वर्क वाली साड़ी हरतालिका तीज के मौके पर पहनी जा सकती है। ऐसी साड़ियों में मोतियों के वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज वियर करें। साथ ही इयररिंग्स और नेकलेस में मोतियों की चमक आपके ओवरऑल लुक को खास बनाएगी।
और पढ़ें: Hartalika Teej Special Blouse: 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइंस, जिन्हें जरूर करें ट्राय