हरतालिका तीज पर साड़ी लुक को यूनिक बनाने के लिए ब्लाउज डिजाइंस पर ध्यान देना जरूरी है। ये 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइंस आपके पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच देंगे।

हरतालिका तीज का पर्व महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस मौके पर महिलाएं पारंपरिक साड़ी या लहंगा पहनकर खुद को खूबसूरती से सजाती हैं। लेकिन अगर आप सच में अपनी साड़ी लुक को ग्रेसफुल और मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो फैंसी ब्लाउज डिजाइंस बहुत बड़ा रोल निभाते हैं। एक अट्रैक्टिव और ट्रेंडी ब्लाउज आपके पूरे आउटफिट की शान बढ़ा सकता है। यहां देखें हरतालिका तीज के लिए 6 ऐसे फैंसी ब्लाउज डिजाइंस, जिन्हें पहनकर आपका लुक और भी खास लगेगा।

डीप बैक नेक ब्लाउज विद टसल्स

तीज पर पारंपरिक साड़ी के साथ डीप बैक नेक ब्लाउज बेहद ग्लैमरस लगता है। इसके बैक में रंग-बिरंगे टसल्स या डोरी लगाकर इसे और भी अट्रैक्टिव बनाया जा सकता है। लाल, हरा और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन इस दिन के लिए परफेक्ट रहेगा।

और पढ़ें- फुल हथेली बनाएं रिच, हरतालिका तीज पर लगाएं पाम मेहंदी डिजाइन

शीयर नेट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं तो शीयर नेट वाला ब्लाउज पहनें। नेट पर जरी, मोती या सीक्विन वर्क इसे त्यौहार के लिए और खास बना देगा। ये ब्लाउज ज्यादातर जॉर्जेट या सिल्क साड़ी के साथ स्टाइलिश लगता है।

फ्रंट कटआउट ब्लाउज डिजाइन

आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में कटआउट स्टाइल ब्लाउज है। इसमें फ्रंट या साइड कट का पैटर्न बनाकर ब्लाउज को फैंसी लुक दिया जा सकता है। यह डिजाइन यंग महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है और तीज के फेस्टिव लुक में भी खूब जमेगा।

और पढ़ें- रेडीमेड में चुनें 7 फ्लोरलेंथ सूट, गणपति पूजा में हाइट दिखेगी लंबी

पफ स्लीव्स ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन

रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल में पफ स्लीव्स ब्लाउज एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। खासकर रेशम या कॉटन सिल्क साड़ी के साथ यह बेहद खूबसूरत लगता है। यह ब्लाउज ना केवल कम्फर्टेबल होता है बल्कि आपको एक रॉयल और ग्रेसफुल लुक भी देता है।

हाई नेक कॉलर ब्लाउज

अगर आप सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं तो हाई नेक कॉलर ब्लाउज चुनें। गोल्डन या सिल्वर जरी बॉर्डर वाला यह ब्लाउज त्योहार पर बेहद क्लासी लगेगा। इसे खासकर बनारसी और कांजीवरम साड़ी के साथ पहनना परफेक्ट रहेगा।

और पढ़ें- तीज स्पेशल रंगोली डिजाइन, 5 आसान पैटर्न से सजाएं पूजा घर

ऑफ-शोल्डर या कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के लिए ऑफ-शोल्डर या कोल्ड-शोल्डर ब्लाउज ट्राई करें। इस तरह का ब्लाउज खासकर लाइटवेट नेट या जॉर्जेट साड़ी के साथ बेहद फैशनेबल लगता है। अगर आप तीज पर थोड़े मॉडर्न स्टाइल में तैयार होना चाहती हैं तो यह डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है।