
Silk Saree Ideas for Teacher's Day: टीचर्स की सुंदरता और शालीनता देख हर बच्चा इंप्रेस हो जाता है। रोजाना स्कूल में जैसी साड़ी पहनती हैं, वैसी साड़ी टीचर्स डे पर पहनने की गलती न करें। टीचर्स डे के मौके पर आप सिंपल साड़ी पहन कर जाएं, इससे अच्छा है कि सिल्क की सस्ते दामों में मिलने वाली साड़ियां पहनें। ऐसी साड़ियों में आपका लुक सुंदर दिखेगा और बच्चे भी तारीफ करेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे आप हजार रुपए के अंदर ऑनलाइन विभिन्न वेबसाइट से फैंसी सिल्क साड़ियां खरीद सकती हैं।
कम दाम में अगर आप प्योर सिल्क साड़ी पहनना चाहती हैं तो अमेजॉन से मात्र 779 रुपये में प्योर सिल्क साड़ी खरीद सकती हैं। इस साड़ी के साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस मिल जाएगा। साड़ी पर 74% का डिस्काउंट चल रहा है, जिसका फायदा आप उठा सकती हैं। साड़ी में आपको पर्पल, पिंक, ब्लू, ग्रीन जैसे कई ऑप्शन मिल जाएंगे। फेस्टिवल और वेडिंग पार्टी के लिए ऐसी साड़ियां बेस्ट ऑप्शन साबित होंगी। यहां क्लिक करें।
हल्के फैब्रिक की साड़ी पहनना चाहती हैं और साथ में चमक भी पसंद है, तो आप बीड्स और स्टोन वर्क वाली आर्ट सिल्क बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। Myntra में आपको 959 रुपेय में ये साड़ी मिल जाएगी। साड़ी में 88% का डिस्काउंट चल रहा है, जिसका फायदा आप उठा सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगेगा। टीचर्स डे में एथनिक लुक के लिए ये परफेरक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां क्लिक करें।
ऑरेंज, पिंक और पर्पल शेड में तैयार की गई लीची सिल्क साड़ी बेहद खूबसूरत दिख रही है। इस साड़ी में बॉर्डर के पैटर्न का ही ब्लाउज भी शेडेड है। साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है। अगर आपका ज्यादा रुपये खर्च करने का मन नहीं है, तो आप सॉफ्ट लीची सिल्क साड़ी डिजाइन टीचर्स डे के लिए चुन सकती हैं। मीशो में यह साड़ी 293 रुपये में मिल रही है। ऑफर का फायदा उठाएं और हल्की सिल्क साड़ियां पहन सभी से तारीफे पाएं। यहां क्लिक करें।
और पढ़ें: ऑफिस कुर्ती-सूट लगेगा ऑसम, बनवाएं 6 मॉडर्न स्लीव