
Online offers: फेस्टिवल सीजन में ज्यादातर वेबसाइट में ऑफर्स की भरमार चल रही है। अगर आप अपने किचन को सजाना चाहती हैं, तो आसानी से 75% ऑफ में किचन असेंशियल्स खरीद सकती हैं। किचन के जरूरी सामानों में स्टोरेज कंटेनर, सिरेमिक जार, पीलर आदि में अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो आदि में छूट चल रही है। जानिए कुछ ऑफर्स के बारे में।
किचन एसेंशियल में अगर आपके पास अब तक मिनी चॉपर नहीं है, तो आप अमेजन से 75% ऑफ के बाद केवल 149 रुपये में चॉपर खरीद सकते हैं। 400 ml क्वांटिटी वाले चॉपर में आसानी से प्याज, धनिया, लहसुन, अदरक और फ्रूट्स चॉप किए जा सकते हैं। ऑफर जानने के लिए क्लिक करें।
आप 50% ऑफ के बाद 6 कंपार्टमेंट वाला किचन स्टोरेज कंटेनर केवल 199 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कंटेनर का इस्तेमाल आप फ्रिज में डिफरेंट टाइप की चीजों को रखने के लिए करें। कंटेनर कम स्पेस में अधिक सामान स्टोर कर लेते हैं। बचे हुए खाने को भी बिना अधिक बर्तन के फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है। स्टोरेज कंटेनर में आप फ्रेश कोरिएंडर लीव से लगाकर पिसा मसाला भी रख सकती है। ऑफर जाने के लिए क्लिक करें
और पढ़ें: Mixer Grinder 999 रुपए में ! फ्लिपकार्ट पर चल रही बंपर सेल, यहां देखें टॉप डील्स
माइक्रोवेव सेफ सिरेमिक का पिकल जार आसानी से 44% ऑफ के बाद 498 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। यह सिरेमिक जार दिखने में काफी सुंदर लगता है और उसमें अचार से लेकर चटनी तक को स्टोर किया जा सकता है। ऑफर जाने के लिए चेक करें
गाजर, खीरा से लेकर सलाद और सब्जियों को लम्बा काटने के लिए, आप स्टेनलेस स्टील पीलर खरीद सकती हैं। मीशो में पीलर आपको आसानी से 113 रुपये में मिल जाएगा। डबल साइडेड ब्लेड पीलर या वेजिटेबल कटर ना सिर्फ सब्जी बल्की फ्रूट्स को भी आसानी से काटता है। ऑफर जाने के लिए चेक करें
डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विभिन्न वेबसाइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट उपलब्धता और ऑफर से जुड़ी डिटेल अवश्य जांच लें।
और पढ़ें: दिवाली से पहले हेल्दी किचन का तोहफा, ₹108 EMI पर खरीदें Air Fryer