रिश्तेदार पूछेंगे- किसकी लड़की है? शादी में पहनें 10 मॉडर्न Fishtail Lehenga

Published : May 27, 2025, 12:07 PM IST

Modern fishtail lehenga for Indian wedding: कजिन की शादी में सबसे स्टाइलिश दिखना है? फिशटेल लहंगे के इन 10 डिजाइन्स से रिश्तेदार भी आपके दीवाने हो जाएँगे। हर फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक पाएँ!

PREV
16
शादी में पहनें 10 Fishtail Lehenga

कजिन की शादी हो और खुद को ग्लैमरस दिखाने का मौका मिले तो आप पीछे क्यों रहें? शादी के हर फंक्शन में आज का ट्रेंड कुछ नया मांगता है और Fishtail Lehenga बन चुका है आज की न्यू-एज गर्ल्स का स्टाइल स्टेटमेंट। ये लहंगा क्लासिक सिलुएट को मॉडर्न टच देता है। नीचे से फ्लेयर्ड और हिप्स तक फिटेड फिशटेल शेप आपको बनाता है स्लिम, स्टाइलिश और स्टनिंग। अगर आप चाहती हैं कि रिश्तेदार आपकी तारीफ करते थकें नहीं और आपके लुक्स पर सबकी नजर ठहर जाए, तो ये 10 डिजाइंस हैं आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट।

26
बॉडी शेप हाइलाइट करेंगे ये 3 फिशटेल लहंगे

1. Mirror Work Fishtail Lehenga: मिरर वर्क लहंगे की सबसे बड़ी खूबी इसकी शाइन है। चाहे रात का फंक्शन हो या सनसेट टाइम फोटोज, हर जगह ये लुक चमकेगा। इसे स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज के साथ पहनें और ओवरऑल मिनिमल लुक रखें।

2. Ruffled Net Fishtail Lehenga: हल्का नेट फैब्रिक और लेयर्ड रफल्स मिलकर आपको देंगे प्रिंसेस जैसा लुक। पेस्टल शेड्स में ये लहंगा हल्दी या मेहंदी जैसे डे-फंक्शन में बेहद ड्रीमी लगता है।

3. Belted Fishtail with Sequin Blouse : फिटेड वेस्ट और बेल्ट ऐड करने से आपकी बॉडी शेप हाइलाइट होती है। इसके साथ ग्लिटर या सीक्विन ब्लाउज पहनें जिससे पार्टी-रेडी वाइब्स आएं।

36
नया ट्विस्ट देंगे ये 2 फिशटेल लहंगे

4. Cape Dupatta Fishtail Combo: ड्रेपिंग को नया ट्विस्ट चाहिए तो केप दुपट्टे के साथ फिशटेल लहंगा पहनें। दुपट्टा कंधों पर स्टिच करवा लें, जिससे मूवमेंट आसान रहे और लुक एलिगेंट लगे।

5. All-Over Sequin Fishtail Lehenga: चमक-धमक के शौकीन हैं? पूरा लहंगा अगर सीक्विन से बना हो तो बस न्यूड मेकअप और स्लीक बन बना लें। यह रिसेप्शन लुक के लिए शानदार रहेगा।

46
डेली फंक्शन के लिए स्टाइलिश 3 लहंगा ऑप्शन

6. Floral Printed Fishtail Lehenga : प्रिंटेड फैब्रिक और फ्लेयर्ड फिशकट मिलकर दे रहा है ट्रेडिशनल में फ्रेश टच। यह डेली फंक्शन या हल्दी के लिए लाइटवेट और स्टाइलिश ऑप्शन है।

7. Fusion Bell Bottom Fishtail Lehenga : इस डिज़ाइन में नीचे की ओर बेल-बॉटम जैसी फिनिश दी जाती है। अगर आपको इंडो-वेस्टर्न स्टाइल पसंद है तो ये स्टेटमेंट लुक जरूर ट्राई करें।

8. Sheer Fabric Fishtail with Embellishment : ट्रांसपेरेंट लुक चाहती हैं तो इस डिज़ाइन को चुनें। इसमें शीर नेट और मिनिमल एम्ब्रॉयडरी मिलकर एक सेंशुअल पर एलिगेंट स्टाइल बनाते हैं। ये लहंगा हाई हिल्स के साथ बेहद स्टनिंग लगता है।

56
फैंसी गोल्डन फिशटेल लहंगा डिजाइंस

9. Golden Embroidery Classic Lehenga : रेड, मूनलाइट या वाइन कलर पर गोल्डन जरी का काम इसे शाही बनाता है। ये लहंगा ट्रेडिशनल साड़ी की जगह भी स्टाइल किया जा सकता है।

66
आइवरी लेयर्ड लहंगा डिजाइंस

10. Layered Trail Fishtail Lehenga : अगर आप चाहती हैं कि आपके पीछे-पीछे कैमरा घूमे, तो ट्रेल वाला फिशटेल लहंगा पहनें। ये आइवरी लेयर्ड डिजाइन चलते समय लहराता है और हर मूवमेंट को ग्रेसफुल बनाता है।

Read more Photos on

Recommended Stories