बिना आयरन के झटपट कपड़े प्रेस करने के 5 कमाल के तरीके, चुटकियों में होगी इस्त्री

जल्दी में हैं और आयरन नहीं है? परेशान ना हों! जानिए बिना आयरन के कपड़े प्रेस करने के 5 आसान तरीके, जैसे भाप, हेयर स्ट्रेटनर, गर्म पानी, हेयर ड्रायर और तकिये का इस्तेमाल।

लाइफस्टाइल डेस्क: बच्चे स्कूल जाए, पतिदेव ऑफिस जाएं या आप ऑफिस या किटी में जाएं हर कोई प्रेस किए हुए साफ-सुथरे कपड़े पहनना पसंद करता है। इससे कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है। लेकिन जब हम बिना प्रेस किए हुए सिलवट वाले कपड़े पहनते हैं, तो यह बहुत ही गंदे दिखते हैं। कई बार ऐसा होता है जल्दबाजी में हम प्रेस करना भूल जाते हैं या घर की लाइट चली जाती है, तो प्रेस करना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे आसान तरीके जिससे आप अपने कपड़ों को बिना आयरन के प्रेस कर सकते हैं और एकदम क्रीस बने हुए कपड़े पहन सकते हैं।

बिना प्रेस के कपड़ों को आयरन करने का तरीका

भाप से प्रेस करें कपड़े

Latest Videos

बिना प्रेस के कपड़ों को आयरन करने के लिए आप एक बाल्टी में गर्म पानी भर लें। बाल्टी के ऊपर अपने कपड़ों को टांग दें। भाप की मदद से कपड़े की सिलवटे धीरे-धीरे कम हो जाएगी। यह तरीका उन कपड़ों के लिए बेस्ट है, जो भाप से खराब नहीं होते हैं। आप शिफॉन जॉर्जेट जैसे लाइट वेट कपड़ों को इस तरह से प्रेस कर सकते हैं।

हेयर स्ट्रेटनर का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास प्रेस नहीं है, तो आप बालों को सीधा करने वाले स्ट्रेटनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसे कम टेंपरेचर पर सेट करें। कपड़े के छोटे हिस्से जैसे कॉलर, कप्स पर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें। बस ध्यान रखें कि स्ट्रेटनर साफ हो और उसमें कोई हेयर प्रोडक्ट ना लगा हो।

ये भी पढे़ं- Dry-cleaning का झंझट खत्म! अब घर पर आसानी करें Carpet की सफाई!

पुरानी ब्रा की स्ट्रैप का करें स्मार्ट इस्तेमाल: जानें 6 गजब के हैक्स

गरम पानी से करें आयरन

कपड़ों को आयरन करने के लिए आप एक लोटे में पानी भरकर इसे गर्म कर लें और फिर इस लोटे को कपड़ों पर प्रेस की तरह चलाएं। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे कपड़ों की सिलवटे भी दूर हो जाएगी और आपका कपड़ा परफेक्टली आयरन हो जाएगा।

ड्रायर का करें इस्तेमाल

अगर आपके पास एक हेयर ड्रायर है, तो उसकी मदद से भी आप अपने कपड़ों को आसानी से प्रेस कर सकते हैं। इसके लिए अपने कपड़ों को हल्का सा गीला करें और फिर हेयर ड्रायर की मदद से उसे आयरन कर लें। आप देखेंगे कि इससे कपड़ों की सिलवटे भी दूर हो जाएगी और कपड़ा सूख भी जाएगा।

गद्दे या तकिया का करें इस्तेमाल

कपड़े को गद्दे या तकिए के नीचे रखें। ऊपर से हाथों से दबाव डालें और इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। यह तरीका हल्की सिलवटों को हटाने के लिए मदद करता है और आपके कपड़ों को बिना प्रेस के ही आयरन करता है।

और पढ़ें- भारी कंबल धोना हुआ आसान, जानें साफ करने के ये 3 कमाल के ट्रिक्स!

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता