चलने में आसानी-पहनने में आराम, हाई ग्रिप संग खरीदें 7 फ्लैट्स सैंडल

Published : Jan 22, 2026, 05:42 PM IST

Flat sandals for long walking: अगर आप चाहती हैं कि आपके पैर दिनभर थकान-फ्री रहें, तो हाई ग्रिप फ्लैट्स सैंडल में निवेश करना समझदारी है। ये 7 तरह की सैंडल न सिर्फ आराम देती हैं, बल्कि स्टाइल से भी समझौता नहीं होने देतीं।

PREV
14
चलने में आसानी-पहनने में आराम, हाई ग्रिप संग खरीदें 7 फ्लैट्स सैंडल

लंबे समय तक चलना हो, ऑफिस जाना हो या रोजमर्रा के काम में अगर सैंडल आरामदायक न हों, तो पैरों में दर्द और थकान होना तय है। ऐसे में हाई ग्रिप फ्लैट्स सैंडल महिलाओं के लिए सबसे स्मार्ट चॉइस बन चुकी हैं। ये न सिर्फ स्लिप होने से बचाती हैं, बल्कि पैरों को पूरा सपोर्ट भी देती हैं। यहां हम बता रहे हैं 7 ऐसे फ्लैट्स सैंडल, जिन्हें पहनकर चलना आसान और दिनभर पहनना भी कंफर्टेबल होता है।

कुशन सोल फ्लैट सैंडल

इस तरह की सैंडल में सॉफ्ट कुशनिंग वाली सोल होती है, जो चलते समय पैरों पर प्रेशर नहीं पड़ने देती। ये एड़ी और पंजों को सपोर्ट देती हैं। साथ ही लंबे समय तक पहनने पर भी दर्द नहीं होता है। इस तरह के ऑप्शन ऑफिस और डेली यूज के लिए बेस्ट रहते हैं।

24
बैक-स्ट्रैप और वेल्क्रो क्लोजर फ्लैट सैंडल

बैक-स्ट्रैप फ्लैट सैंडल

वर्किंग महिलाओं और ट्रैवल के लिए सही चॉइस हैं। बैक स्ट्रैप वाली सैंडल एड़ी को पूरा सपोर्ट देती है। अगर आप लॉन्ग वॉक पर ज्यादा रही हैं तो ये एकदम मददगार रहेंगी। 

वेल्क्रो क्लोजर फ्लैट सैंडल

वेल्क्रो स्ट्रैप सैंडल पहनने-उतारने में आसान होती हैं। इसमें साइज एडजस्ट करने का ऑप्शन भी रहता है। इसमें टाइट या ढीली होने की समस्या नहीं रहती है। जिनके पैर जल्दी सूज जाते हैं, उनके लिए ये बढ़िया चॉइस हैं।

34
ऑर्थोपेडिक फ्लैट और एंटी-स्किड सोल सैंडल

एंटी-स्किड रबर सोल सैंडल

अगर आप फिसलन वाली जगहों पर ज्यादा चलती हैं, तो एंटी-स्किड सोल बहुत जरूरी है। इसमें हाई ग्रिप रबर बेस होता है जिससे फिसलने का डर नहीं रहता है। ये बारिश और स्मूद फर्श के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं।

ऑर्थोपेडिक फ्लैट सैंडल

इन सैंडल में आर्च सपोर्ट और स्पेशल फुटबेड होता है। जिससे पैरों का दर्द कम करता है और पोस्टचर बेहतर बना रहता है। घुटनों या एड़ी के दर्द वालों के लिए एकदम खास ऑप्शन है।

44
ब्रॉड स्ट्रैप फ्लैट सैंडल और क्रॉस-स्ट्रैप फ्लैट फुटवियर

क्रॉस-स्ट्रैप फ्लैट सैंडल

क्रॉस स्ट्रैप डिजाइन पैरों को अच्छी तरह होल्ड करता है। इससे बैलेंस बना रहता है और चलते समय सैंडल निकलती नहीं है। ये वॉकिंग और शॉपिंग के लिए बहुत कंफर्टेबल रहती है।

ब्रॉड स्ट्रैप फ्लैट सैंडल

ब्रॉड स्ट्रैप सैंडल पैरों पर दबाव बराबर बांटती हैं। इस तरह की फुटवियर में स्किन में कट या निशान नहीं पड़ते हैं। इससे ज्यादा कंफर्ट मिलता है। साथ ही डेली वियर और लंबे समय तक खड़े रहने वालों के लिए बेस्ट है।

Read more Photos on

Recommended Stories