सर्दियों की भारी और डार्क डेकोर थीम के बाद बसंत यानी Spring Season घर को रिफ्रेश करने का समय होता है। इस मौसम में हल्के रंग, फ्लोरल पैटर्न और सॉफ्ट टेक्सचर वाला डेकोर घर में पॉजिटिव एनर्जी और फ्रेशनेस भर देता है। अगर आप कम बजट में अपने लिविंग रूम को लग्जरी विला लुक और इंस्टा-फ्रेंडली डेकोर देना चाहते हैं, तो बस कुशन कवर बदलना ही काफी है। सही कुशन कवर आपके सोफा को ट्रेंडी, ब्राइट और फोटो-रेडी बना देते हैं।